बिजनेस

नीरज बजाज ने खरीदा अब तक का सबसे महंगा सी फेसिंग फ्लैट, कीमत सुन यकीन करना होगा मुश्किल

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • Updated 4:15 PM IST
Malabar Hill
1/5

बजाज ऑटो के चेयरमैन नीरज बजाज ने भारत का अब तक का सबसे महंगा अपार्टमेंट खरीदा है. रियल्टी डेवलपर लोढ़ा ग्रुप का यह अपॉर्टमेंट दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल में है.

Malabar Hill
2/5

फ्लैट्स में बड़ी बाल्कनी, बरामदा और ओपन टेरेस (EVBT) बनाए गए हैं. इसमें 8 कारों की पार्किंग मिली है. नीरज बजाज ने हर स्क्वायर फीट के लिए एक लाख 40 हजार 277 रुपये चुकाए हैं. उन्होंने इसके लिए 15 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी भी पे की है.
 

3/5

इसकी कीमत 252.50 करोड़ रुपये हैं. इस triplex penthouse से बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखता है. फ्लैट का क्षेत्रफल 18,000 वर्ग फुट होगा. नीरज बजाज (Niraj Bajaj) और मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के बीच डील फाइनल हुई है. 
 

4/5

नीरज बजाज ने इस आलीशान बिल्डिंग के टॉप के तीन फ्लोर यानी 29वें, 30वें और 31वें फ्लोर बुक किए हैं. इस रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी का नाम है 'लोधा मालाबार पेलेसेज'.

5/5

इस फ्लैट की बालकनी से अरब सागर का नजारा लिया जा सकता है. इतना ही नहीं यहा से क्वीन्स नेकलेस, यानी मरीन ड्राइव का लुत्फ भी उठाया जा सकता है. नीरज का ये नया प्लैट मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस होने वाला है. इस luxury प्रोजक्ट के एक अपॉर्टमेंट की कीमत 100 करोड़ रुपये है.