बिजनेस

Sustainable Packaging from stubble: रूममेट्स से बने बिजनेस पार्टनर्स, धान की पराली से बना रहे हैं सस्टेनेबल पैकेजिंग, शुरू किया स्टार्टअप

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2023,
  • Updated 4:37 PM IST
1/10

दुनिया भर में लोग प्लास्टिक का विकल्प तलाश रहे हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल हम इसका छोटे-छोटे प्रोडक्ट की पैकेजिंग में करते हैं. पर्यावरणीय स्थिरता संबंधी चिंताओं और प्लास्टिक कचरे को कम करने की आवश्यकता के कारण देश में वैकल्पिक पैकेजिंग समाधानों की मांग बढ़ रही है. अब इसी को कम करने के लिए कई स्टार्टअप काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं आनंद बोध और अर्पित धूपर ने 2020 में धरक्षा इकोसोल्यूशंस की स्थापना की.

2/10

बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग मटेरियल तेजी से प्रचलित हो रहा है, प्लांट फाइबर जैसे नए स्रोतों से प्राप्त कम्पोस्टेबल पैकेजिंग मटेरियल को खाद में तोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है. ये अलग-अलग प्रोडक्ट की पैकेजिंग के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करता है. 

3/10

फरीदाबाद स्थित बी2बी स्टार्टअप धान के पुआल को बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग मटेरियल में बदलता है. योरस्टोरी से अर्पित धूपर कहते हैं, “हम प्रदूषण के स्रोतों को खत्म करना चाहते हैं और उन्हें स्थायी विकल्पों के साथ बदलना चाहते हैं. स्वच्छ हवा तक पहुंच सभी का अधिकार होना चाहिए, न कि अमीरों का विशेषाधिकार.” 

4/10

आनंद बोध और अर्पित धूपर बीटेक के दौरान रूममेट थे. एक-दूसरे को जानने और 13 से अधिक साल तक कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करने के बाद, दोनों ने एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दे को संबोधित करने वाले उत्पाद को बनाने का मन बनाया.  

5/10

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर और अक्टूबर 2022 के बीच कुल 650 फील्ड फायर की घटनाएं दर्ज की गईं, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए मामलों की संख्या से दोगुनी है. ऐसे में ये एक अच्छा माध्यम हो सकता है जिससे आसानी से इस वेस्ट को काम की चीज में बदला जा सकता है.  

6/10

योरस्टोरी के से धरक्षा के को-फाउंडर कहते हैं, “व्यावहारिक विकल्पों की कमी के कारण, किसान अगली फसल के मौसम के लिए अपनी भूमि तैयार करने के लिए पराली जलाते हैं. क्या होगा अगर कोई आर्थिक रूप से व्यवहार्य समाधान होता जो किसानों को पराली के निपटान का एक वैकल्पिक तरीका प्रदान करके पराली जलाने से बचने में मदद कर सकता था? बस धरक्षा ने इसी पर काम किया.”   

7/10

धरक्षा के अनुसार, धरक्षा दो हिंदी मूल शब्दों से बना है- "धारा" जिसका अर्थ है पृथ्वी, और "रक्षा" जिसका अर्थ है बचत, जो प्रदूषण से पृथ्वी को बचाने के लिए होता है. बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग धान के पुआल को अलगा-अलग करने के लिए एक मशरूम की जड़, माइसेलियम का उपयोग किया जाता है और उन्हें पैकेजिंग मटेरियल में बदलते हैं.  

8/10

इसके लिए मशरूम को कल्चर किया गया है जो अपने भोजन के रूप में पराली के कचरे का उपयोग करती है. यह एक इंटरनल रूप से ट्रेन्ड स्ट्रेन है. अर्पित धूपर बताते हैं, "हम बाजार से मशरूम की नस्ल नहीं खरीदते हैं क्योंकि व्यावसायिक रूप से उपलब्ध किस्मों में माइसेलियम के आवश्यक गुण नहीं होते हैं. उन उन्हें खुद बनाते हैं."  

9/10

धरक्षा का पैकेजिंग मटेरियल सामान्य मिट्टी में 60 दिनों में डिकंपोज हो जाता है. और इसकी तीन साल से अधिक की शेल्फ लाइफ होती है, इस प्रकार उन्हें प्लास्टिक और थर्मोकोल के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.  

10/10

धरक्षा का लक्ष्य अगले छह से सात साल में पराली जलाने पर 40% की कटौती करना है. वर्तमान में, उनकी 50 सदस्यीय टीम है, जिसमें से 40% महिला कर्मचारी हैं. इनके मुताबिक, ये किसानों और एग्रीगेटर्स दोनों को मुआवजा देते हैं.