Jan Koum ने 35 साल की उम्र में 2009 में व्हाट्सएप को को-फाउंड किया था. जो आज दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मैसेजिंग सर्विस है. फेसबुक ने इस स्टार्टअप को 2014 में 22 अरब डॉलर नकद और स्टॉक में खरीदा था. Whatsapp शुरू करने से पहले जेन कोयूम ने लगभग नौ साल तक याहू में काम किया. वह सेल्फ मेड इंसान हैं और वह कॉलेज ड्रॉप आउट हैं. फिर भी उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. (Photo: Twitter)
आसा ग्रिग्स कैंडलर ने 41 की उम्र में कोका-कोला कंपनी की स्थापना की थी. आसा ग्रिग्स कैंडलर एक अमेरिकी बिजनेस टाइकून थे. वह एक समृद्ध ज़मींदार के यहां पैदा हुए थे लेकिन परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के कारण आगे चलकर वह मेडिकल की पढ़ाई न कर सके. उन्होंने अटलांटा जाकर एक फार्मासिस्ट के लिए काम करना शुरू किया, बाद में अपना खुद का दवा व्यवसाय खोला. शीघ्र ही, उन्होंने फॉर्मूला खरीदना शुरू कर दिया और उनका निर्माण और बिक्री करके काफी पैसे कमाए. 1888 में, उन्होंने कोका-कोला का फॉर्मूला खरीदा. इसकी क्षमता को महसूस करते हुए, उन्होंने 'द कोका कोला कंपनी' नामक कंपनी शुरू की और इस कंपनी की सफलता से हम सब वाकिफ हैं. (Photo: Wikipedia)
गॉर्डन बॉकर ने 51 साल की उम्र में स्टारबक्स की शुरुआत की थी. गॉर्डन बॉकर एक अमेरिकी उद्यमी थे. उन्होंने एक लेखक के रूप में अपनी शुरुआत की और बाद में, जेरी बाल्डविन और ज़ेव सीगल के साथ स्टारबक्स की स्थापना की. वह बाद में पीट्स कॉफी एंड टी और रेडहुक एले ब्रेवरी के सह-मालिक बने. आज स्टारबक्स का बिजनेस दुनियाभर में फैला हुआ है. (Photo: Twitter)
सैम वॉल्टन ने 44 साल की उम्र में Waltmart की स्थापना की थी. सैम वॉल्टन ने 1962 में रोजर्स, आर्क में पहला वॉल-मार्ट स्टोर खोला, जिसके उन्होंने काफी उधार लिया था. पर उनका विश्वास था कि अमेरिकी उपभोक्ता एक अलग प्रकार के स्टोर चाहते हैं. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि वह एक सफल बिजनेस आइडिया पेश कर रहे हैं जो एक पीढ़ी के भीतर लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करेगा. आज उनका रिस्क एक ग्लोबल कंपनी है. (Photo: IMDb)
फर्डिनेंड पोर्श एक ऑस्ट्रो-बोहेमियन ऑटोमोटिव इंजीनियर और पोर्श एजी के संस्थापक थे. उन्हें पहला गैसोलीन-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वाहन (लोहनेर-पोर्श), वोक्सवैगन बीटल, ऑटो यूनियन रेसिंग कार, मर्सिडीज-बेंज एसएस/एसएसके, कई अन्य महत्वपूर्ण पोर्श ऑटोमोबाइल बनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने 56 साल की उम्र में अपनी कंपनी पोर्श एजी की स्थापना की. (Photo: Wikipedia)
"कर्नल" हरलैंड डेविड सैंडर्स एक अमेरिकी उद्यमी थे और उन्होंने 66 साल की उम्र में KFC नामक कंपनी शुरू की थी. बताया जाता है कि इससे पहले वह कई बार फेल हुए लेकिन केएफसी ने उन्हें अपार सफलता दिलाई. आज सारी दुनिया में केएफसी आउटलेट्स हैं.