7th Pay Commission: नये साल पर DA Hike से लेकर Arrear तक आ सकते हैं कई बड़े फैसले, जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

केंद्रीय कर्मचारियों का लंबे वक्त का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. इस नए साल में केंद्र से वेतन वृद्धि से संबंधित 3 उपहार मिल सकते हैं. इसके तहत फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी और डीए से लेकर कई जरूरी फैसले शामिल हैं.

7th Pay Commission
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

केंद्र सरकार के कर्मचारी कई महीनों से केंद्र से कुछ बड़े फैसलों का इंतजार कर रहे हैं. संभावना है कि उन्हें इस नए साल में केंद्र से वेतन वृद्धि से संबंधित 3 उपहार मिल सकते हैं.

कर्मचारी 18 महीने से लंबित महंगाई भत्ते (डीए) के बकाया भुगतान, फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी और डीए बढ़ोतरी के दूसरे दौर की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र नए साल में इन तीन दबाव वाली मांगों पर विचार कर सकता है.

18 महीने के डीए बकाया पर फैसला
कैबिनेट चर्चा और विचार-विमर्श के लिए जनवरी 2020 से जून 2021 तक पिछले 18 महीनों से डीए बकाया लंबित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेवल-3 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच आंका जा सकता है. वहीं लेवल-13 या लेवल-14 के लिए कर्मचारियों का एरियर 1,44,200 रुपये से 2,15,900 रुपये के बीच हो सकता है.

फिटमेंट फैक्टर वृद्धि पर निर्णय
केंद्र द्वारा अगले साल के केंद्रीय बजट के बाद फिटमेंट कारक वृद्धि पर निर्णय लेने की संभावना है. अगर फिटमेंट फैक्टर को 3 गुना बढ़ा दिया जाए तो भत्तों को छोड़कर कर्मचारियों की सैलरी 18,000 X 2.57 = 46,260 रुपए हो जाएगी. अगर कर्मचारियों की मांग मान ली जाती है तो वेतन 26000 X 3.68 = 95,680 रुपये हो जाएगा. अगर सरकार 3 गुना फिटमेंट फैक्टर मान ले तो सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी.

अगली डीए वृद्धि पर निर्णय
रिपोर्ट्स की माने तो सरकारी कर्मचारियों को उच्च महंगाई दर के मद्देनजर नए साल में डीए में 3 से 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी. हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 01 जुलाई 2022 से देय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को मंजूरी दी थी.


 

Read more!

RECOMMENDED