7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फरवरी के बाद से सालाना बढ़कर आएगी 2,32,152 रुपये तक सैलरी

7th Pay Commission Update: इस फैसले से 1 करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स का फायदा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैलरी में करीब 90 हजार रुपए तक का इजाफा हुआ है. यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ते यानि DA के तौर पर होगी.

7th Pay Commission
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 34% की दर से मिलेगा DA
  • DA Hike का एलान मार्च के अंत तक हो सकता है.

7th Pay Commission Latest Update: बजट में केंद्रीय कर्मचारियों को भी तोहफा मिला है. इसबार फरवरी का महीना करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशियां लेकर आया है. उनकी सैलरी बढ़ने वाली है. दरअसल, जनवरी महीने का डीए (DA) बढ़ा है और इसी के वजह से सैलरी में 90,000 रुपये तक वृद्धि हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बढ़ोतरी का एलान मार्च के अंत तक हो सकता है.  

कितना बढ़ सकता है DA? 

दरअसल, ये अनुमान ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों को देखते हुए लगाया गया है. आपको बता दें, अभी कर्मचारियों का डीए 31% है.  जनवरी में डीए में 3% की बढ़ोतरी हुई है, इससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. भत्ते में 3% की बढ़ोतरी के बाद 18,000 रुपये के मूल वेतन पर डीए सालाना 73,440 रुपये होगा. 

चलिए जानते हैं गणना का आधार:

कर्मचारी की बेसिक सैलरी  18,000 
नया DA  रु 6120/माह
अब तक का डीए (31%) 5580 रुपये/माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता (6120- 5580) 540 रुपये/माह
सालाना वेतन में वृद्धि (540X12) रु 6,480
कुल डीए  (6120X12)  रु 73,440
कर्मचारी का मूल वेतन 56, 900 रु.
नया डीए (34%) रु.19346/माह
अब तक का डीए  (31%) रु 17639/माह
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता (19346-17639) 1,707 रुपये/माह
वार्षिक वेतन में वृद्धि (1,707 X12)  रु 20,484
कुल डीए (19346X12) रु 2,32,152

(नोट: ये अनुमानित सैलरी पर कैलकुलेशन की गयी है. दूसरे भत्ते शामिल होने पर एक्चुअल सैलरी में कुछ थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है)

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED