7th Pay Commission News Updates: केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को आज होली गिफ्ट (Holi gift) मिल सकता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union cabinet) की होने वाली बैठक में आज इस पर फैसला हो सकता है. माना जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोत्तरी कर सकती है. बता दें कि फिल्हाल केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 31 फीसदी है जो बढ़ कर 34 फीसदी किया जा सकता है. सरकार के इस फैसले के साथ ही एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा.
इसके अलावा केनद्रियों कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए (DA arrear) पर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों के खाते में 2 लाख रुपये तक आ सकते हैं. केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 18 महीने यानी एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच डीए (Dearness Allowance) का भुगतान नहीं किया है. कर्मचारी लंबे समय से इसके भुगतान की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय कर्मचारियों को एकमुश्त महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा सकता है.
इतने लाख का होगा फायदा
सरकार कर्मचारियों के बकाये भत्ते के भुगतान पर फैसले के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को 2 लाख रुपये तक का फायदा होने की उम्मीद है. लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये तक है. इसी तरह लेवल-13 और लेवल-14 के कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 144200 रुपये से 218200 रुपये तक मिल सकते हैं.
तीन फीसदी बढ़ सकता है डीए
इस बार महंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. ऐसा होता है तो अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता 6120 रुपये हो जाएगा. इसी तरह मैक्सिमम सैलरी स्लैब वाले कर्मचारियों का डीए बढ़कर 19346 रुपये हर महीने हो जाएगा.
18,000 बेसिक वेतन पर इतनी बढ़ेगा DA
अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये महीना है. नया डीए (34%) होने पर 6120 रुपये प्रति माह मिलेगा. अभी डीए 31% होने पर 5580 रुपये मिल रहे हैं. आपका मासिक वेतन में 540 रुपये प्रति महीना मिलेगा. यानी सालाना आपको 6,480 रुपये मिलेगा.