इस बार आपकी सैलरी बढ़कर आने वाली है. सरकार ने कर्मचारियों के डीए और डीआर में 3% की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत 20 प्रतिशत का डीए एरियर देने का भी फैसला किया है. बता दें, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन संशोधन में भाग लेने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों के बकाया 20% एरियर को जारी करने के निर्देश जारी किए हैं. कर्मचारियों को अब उनके मार्च वेतन के साथ एरियर भी मिलेगा.
4 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के मुताबिक, अभी तक 80 फीसदी बकाया जारी किया जा चुका है. अब केवल 20 फीसदी का ही बाकि है. उसे भी चुकाया जाएगा. राज्य सरकार की मानें तो इस कदम से करीब 4 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा. बता दें, कर्मचारियों को बकाया राशि चुकाने के लिए 850 करोड़ रुपये का बजट अलग से प्रस्तावित किया गया था.
80 फीसदी बकाया हो चुका है जारी
गौरतलब है कि साल 2016 में उड़ीसा में 7वें पे कमीशन की सिफारिशों को लागू किया गया था. जिसके बाद सितंबर 2017 से सरकारी कर्मचारियों सैलरी में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन कर्मचारियों का जनवरी 2016 से सितंबर 2017 की अवधि के लिए 20 महीने का बकाया लंबित है. अभी तक 80 फीसदी बकाया जारी किया जा चुका, जिसमें 2017-18 में 40 फीसदी, 2019-2020 के बीच 10 फीसदी और 2021-22 में 30 फीसदी बकाया का भुगतान किया गया था.