Free Aadhaar Card Update Deadline: आधार कार्ड (Aadhaar Card) फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन पास आ गई है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं. हम आपको यहां आधार अपडेट करने का स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप दो मिनट में फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 तक दी है. आप माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर जाकर फ्री में आधार को अपडेट करा सकते हैं. 14 दिसंबर के बाद आपको आधार कार्ड अपडेट करने के लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा. ऑफलाइन यानी आधार सेंटर पर जाकर आधार को अपडेट कराने के लिए चार्ज देना पड़ेगा.
10 साल पुराने आधार कार्ड को करा लें अपडेट
आपको मालूम हो कि आधार 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है, जो बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक इन्फॉर्मेशन के आधार पर भारतीय नागरिकों को दी जाती है. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर सिम कार्ड लेने और बैंक अकाउंट खुलवाने जैसे कामों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. UIDAI ने 10 साल या उससे पुराना आधार कार्ड को अपडेट कराने की सलाह दी है.
आप आधार कार्ड में आप अपना नाम, फोटो, पता, लिंग और जन्मतिथि को बदलवा सकते हैं. आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ई-मेल को भी बदलवा सकते हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि यदि आपने आधार को अपडेट नहीं कराया तो क्या होगा? क्या अपडेट नहीं कराने पर आधार काम करना बंद कर देगा तो हम आपको बता रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं होगा. सिर्फ आपको 14 दिसंबर 2024 के बाद आधार को अपडेट कराने के लिए पैसे का भुगतान करना पड़ेगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपकी वोटर आईडी (Voter ID), राशन कार्ड (Ration Card), एड्रेस प्रूफ (Address Proof), पासपोर्ट (Passport) जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है.आप आधार कार्ड को ऑफलाइन भी अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा. ऑफलाइन आधार अपडेट कराने के लिए आपको 50 रुपए फीस देनी होगी.
यदि आपको आधार में कोई बायोमेट्रिक बदलाव करना है, तो भी आपको आधार सेंटर जाना होगा क्योंकि आईरिस, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर या फोटो के लिए अपडेट का काम सिर्फ ऑफलाइन किया जा सकता है. आधार कार्ड को ऑफलाइन अपडेट कराने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आधार सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स जमा कराना होगा. बायोमेट्रिक सबमिशन के लिए आधार केंद्र पर बायोमेट्रिक डेटा देना होा. इसके बाद आपको रिक्वेस्ट की ट्रैकिंग के लिए URN स्लिप मिलेगी.
आधार कार्ड डिटेल अपडेट कराने का प्रोसेस
1. आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
2. यहां आप हिंदी या दिख रहे कोई भी लैंग्वेज को चुन सकते हैं.
3. इसके बाद आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर क्लिक करें. जैसे यदि पता या एड्रेस अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
4. फिर स्क्रीन पर आपको माय आधार पर जाकर लॉग-इन करना होगा. इसके लिए अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.
5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा. इसके जरिए आप लॉगइन कर पाएंगे.
6. लॉगिन करने के लिए आधार नंबर, कैप्चा और आपके फोन पर आए वन टाइम पासवर्ड भरना होगा.
7. फिर एक नया विंडों खुलेगा, यहां ऊपर में आपको डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन दिखेगा.
8. इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाना होगा.
9. वहां पर अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई करना होगा.
10. सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
11. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिलेगा.
12. इस नंबर को नोट कर लें क्योंकि आधार अपडेट प्रोसेस को ट्रैक करने में इसकी जरूरत पड़ेगी.
13. आधार कार्ड जब अपडेट हो जाएगा तो UIDAI की तरफ से आपको मेल या मैसेज भेज दिया जाएगा.
14. एक बार आधार अपडेट हो जाए तो आप इसे UIDAI की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
UAN और आधार को इस तारीख तक कराना है लिंक
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से लिंक करने के लिए 15 दिसंबर 2024 तक का डेडलाइन दिया है. ऐसा नहीं करने पर यूएएन एक्टिव नहीं होगा और कर्मचारियों को रोजगार से संबंधित ईएलआई योजना (Employment-Linked Incentive Scheme) का फायदा भी नहीं मिल सकेगा.EPFO ने नियोक्ताओं को निर्देश दिया है कि वे तय समयसीमा के भीतर सभी नए कर्मचारियों का यूएएन और बैंक खाता अपडेट करें.
ऐसे चेक करें आधार से यूएएन लिंक है या नहीं
1. ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. यूएएन नंबर और और पासवर्ड से लॉगिन करें.
3. मैनेज टैब पर क्लिक करें, यहां केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा.
4. वेरिफाइड डॉक्यूमेंट टैब को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद स्क्रीन पर आधार की डिटेल्स शो न हो तो इसका मतलब है कि आधार से यूएएन लिंक नहीं है.
कैसे करें यूएएन और आधार को लिंक
1. EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर सबसे पहले जाएं.
2. इसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड को एंटर कर लॉगिन करें.
3. फिर UAN नंबर और मोबाइल पर आए ओटीपी एंटर करें.
4. ओटीपी एंटर करने के बाद वेरिफाई करें.
5. इसके बाद आधार नंबर और उससे जुड़ी जानकारी भरें.
6. फिर रजिस्टर्ड E-Mail ID और फोन पर OTP आएगा.
7. ओटीपी को एंटर करने के बाद यूएएन से आधार लिंक हो जाएगा.