Online PAN Card Fraud: बढ़ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले, कहीं आपके पैन कार्ड का तो नहीं हुआ गलत इस्तेमाल, ऐसे करें चेक

दुनियाभर में पैसों का ऑनलाइन लेन-देन हो रहा है. पर ऐसे में ऑनलाइन ठगी एक बड़ी परेशानी बन रही है. ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के मामले में सावधान रहने की बहुत जरूरत है. खासकर कि हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपके पैन कार्ड का तो गलत इस्तेमल तो नहीं हो रहा है.

Representational Image
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • राजकुमार राव के पैन कार्ड का हुआ गलत इस्तेमाल
  • इस तरह लगा सकते हैं पता

आए दिन किसी न किसी के साथ ऑनलाइन ठगी हो रही है. और हैरत तब होती है जब अच्छे पढ़े-लिखे और रुतबे वाले लोग भी इसका शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बॉलीवुड गलियारे से सामने आया है. 

हाल ही में. लोगों के चहेते एक्टर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए एक ऑनलाइन फ्राड के बारे में पोस्ट किया है. राजकुमार राव ने पोस्ट में लिखा है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. किसी ने उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके कर्ज लिया है.

राजकुमार का कहना है कि इस फ्रॉड का असर उनके‘क्रेडिट स्कोर’ पर हुआ है. उन्होंने क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (सिबिल) के अधिकारियों से गुहार लगाई है.

पर अब सवाल यह है कि आखिर कैसे पता चले कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है. यह जानना आसान है. 

कहीं आपके पैन का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? 

पैन कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आपको सिबिल पोर्टल पर जाकर सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री चेक करनी होगी. यह काम ऑनलाइन किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. 

  • सबसे पहले सिबिल पोर्टल https://www.cibil.com/ पर जाएं. 
  • अब होम पेज पर नीचे दाईं तरफ कोने पर क्लिक करें जहां आपका सिबिल स्कोर मिलेगी. 
  • एक सब्सक्रिपशन प्लान चुनें. 
  • अब अपनी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता आदि दर्ज करें. 
  • लॉगिन के लिए पासवर्ड बनाएं. 
  • आईटी टाइप में आयकर आईडी चुनें और पैन कार्ड नंबर दर्ज करें. 
  • अपनी पहचान वेरिफाई करें पर क्लिक करें और सभी प्रश्नों के उत्तर दें 
  • अब 'Make payment tab' की प्रक्रिया को पूरा करें. 
  • अगर एक बार चेक कर रहे हैं तो बिना सब्सक्रिप्शन लिए कर सकते हैं.   
  • ईमेल या ओटीपी का उपयोग करके अपना अकाउंट खोलें. 
  • अब एक फॉर्म खुल जाएगा, इसे आप भर दें.
  • फॉर्म भरते ही आपका सिबिल स्कोर खुल जायेगा. 

यहां करें शिकायत:

इसे देखकर आपको ये भी पता चल जायेगा कि आपका क्या लोन चल रहा है. अगर आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://incometax.intelenetglobal.com/pan/pan.asp पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED