Eddie Wu कौन हैं, जिन्हें बनाया गया अलीबाबा ग्रुप का नया वारिस

एडी योंगमिंग वू अलीबाबा के को-फाउंडर्स में से एक हैं. वे अलीबाबा ग्रुप में टेक्नॉलजी डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए थे. एडी ने कंपनी के टेक्नोलॉजी-बेस्ड प्लेटफॉर्म को डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

CEO Eddie Wu
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • ई-कॉमर्स बिजनेस कंपनी अलीबाबा
  • दोस्तों के साथ शुरू की थी कंपनी

चीन के दिग्गज कारोबारी और अलीबाबा इंक के मुखिया जैक मा ने अपने वारिस का एलान कर दिया है. ई-कॉमर्स एग्जीक्यूटिव एडी योंगमिंग वू कंपनी के CEO के रूप में डेनियल झांग की जगह लेंगे. अब झांग पूरी तरह से क्लाउड इंटेलिजेंस यूनिट को समर्पित रहेंगे. जबकि एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन जोसेफ त्साई चेयरमैन का पद संभालेंगे. बता दें, 2019 में अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ने अपने 55वें जन्मदिन पर कंपनी की एग्जीक्यूटिव लीडरशिप छोड़ दी थी. 

कौन हैं एडी योंगमिंग वू

एडी योंगमिंग वू अलीबाबा के को-फाउंडर्स में से एक हैं. वे अलीबाबा ग्रुप में टेक्नॉलजी डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए थे. एडी ने कंपनी के टेक्नोलॉजी-बेस्ड प्लेटफॉर्म को डेवलप करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके पास कंपनी के को ई कॉमर्स बिजनेस, मोनेटाइजेशन और टेक्नॉलजी का बेहतरीन अनुभव है. वू ने अप्रैल 2015 से अक्टूबर 2021 तक अलीबाबा हेल्थ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के डायरेक्टर और अप्रैल 2015 से मार्च 2020 तक अलीबाबा हेल्थ के चेयरमैन के रूप में काम किया.

जब अलीबाबा ने कारोबार को 6 हिस्सों में बांटा था तो एडी को Taobao और Tmall Group का चेयरमैन बनाया गया और उन्होंने अलीबाबा के मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म का काम संभाला. एडी को Taobao और अलीपे का चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर बनाया गया. एडी ने कंपनी को स्मार्टफोन युग में ले जाने वाले Taobao मोबाइल ऐप को आगे बढ़ाने का काम किया. जैक मा और एडी वू कंपनी के शुरुआती दिनों से ही एक दूसरे के बेहद करीबी रहे हैं.

दोस्तों के साथ शुरू की थी कंपनी

जैक मा ने कुछ दोस्तो के साथ मिलकर 1999 में अलीबाबा की स्थापना की थी. अलीबाबा दुनिया भर के ऑनलाइन बिजनेस में एक बड़ा किरदार बनकर उभरा. अभी अलीबाबा करीब 230 अरब डॉलर की कंपनी है. अलीबाबा को चीन के टेक इंडस्ट्री के जनक के रूप में देखा जाता है, अकेले चीन में अलीबाबा के 800 मिलियन यूजर्स हैं और वो इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम है. अलीबाबा की ग्रोथ में अलीपे (पेमेंट प्लेटफॉर्म) का बड़ा हाथ रहा है. चीन में क्रेडिट कार्ड्स के मुकाबले यह कहीं ज्यादा इस्तेमाल होता है.

 

Read more!

RECOMMENDED