टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) सोमवार को 3 ट्रिलियन डॉलर मार्किट वैल्यू वाली पहली कंपनी बन गई है. ये दुनिया की पहली कंपनी है जिसने ये मुकाम हासिल किया है. इसकी वैल्यू किसी भी दूसरी कंपनी फिर चाहे वो नेटफ्लिक्स हो, वॉलमार्ट, डिज्नी या आईबीएम या फोर्ड, अभी तक किसी ने भी इस वैल्यू को नहीं छुआ है.
एप्पल की मार्किट वैल्यू 2.99 ट्रिलियन डॉलर थी
2022 में ट्रेडिंग के पहले दिन, सिलिकॉन वैली कंपनी के शेयर 182.88 डॉलर के इंट्राडे रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए, जिससे एप्पल की मार्किट वैल्यू 3 ट्रिलियन डॉलर से थोड़ा ऊपर हो गई. स्टॉक ने 2.5% की बढ़त के साथ 182.01 डॉलर पर सेशन खत्म किया. बता दें, इससे पहले एप्पल की मार्किट वैल्यू 2.99 ट्रिलियन डॉलर थी.
ओक्लाहोमा के तुलसा में लॉन्गबो एसेट मैनेजमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेक डॉलरहाइड ने कहा, "यह एक शानदार उपलब्धि है और निश्चित रूप से जश्न मनाने लायक है. यह सिर्फ आपको दिखाता है कि एप्पल आज कितनी दूर आ गया है, और यह कितना प्रभावशाली है.”
कितनी है दूसरी कंपनियों की वैल्यू?
आपको बता दें, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) की मार्किट वैल्यू लगभग $2.5 ट्रिलियन है. अल्फाबेट (Alphabet Inc), अमेजॉन (Amazon.com Inc) और टेस्ला (Tesla) की मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. रेफ़िनिटिव (Refinitiv) के अनुसार, सऊदी अरब की तेल कंपनी की वैल्यू लगभग 1.9 ट्रिलियन डॉलर है.
वेल्स फारगो इन्वेस्टमेंट इंस्टीट्यूट के सीनियर मार्किट विशेषज्ञ स्कॉट व्रेन ने कहा, "बाजार उन कंपनियों को पुरस्कृत कर रहा है जिनके पास मजबूत फंडामेंटल और बैलेंस शीट हैं, और जो कंपनियां इस तरह के बड़े मार्केट कैप को मार रही हैं, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे काफी मजबूत बिजनेस हैं.
ये भी पढ़ें