गुड न्यूज! स्मार्टफोन पर मिल रहा इतने लाख का लोन! चाहें घर खरीदें या कार

अब आपको लोन के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि अब आप अपने स्मार्टफोन पर भी लाखों का लोन पा सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • अब बैंक जाने की नो झिक-झिक
  • मोबाईल फोन पर मिल रहा 5 लाख तक का लोन

अगर आप किसी बड़े काम के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं जिसके लिए आपका बैंक जाना जरूरी होगा, तो अब बैंक जाने का ख्याल दिमाग से निकाल दीजिए, क्योंकि आपको लोन के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आप अपने घर बैठे-बैठे महज स्मार्टफोन के जरिए ही बैंक लोन हासिल कर सकते हैं. आपको बस अपने स्मार्टफोन से कुछ जानकारियां ऐप को देनी होगी. आसान होने के साथ ये प्रोसेस बेहद ही कम समय लेता है. दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे लोन ऐप्स मौजूद हैं जो इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं और उन्हीं में से हम आपको कुछ ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

धनी ऐप

गूगल प्ले स्टोर से धनी ऐप डाउनलोड कर ऑनलाइन ही पेपर वर्क करवा कर लोन प्रोवाइड कराया जाता है. लोन देने के अलावा ये ऐप दूसरी सेवाएं भी देता है. . जिनमें हेल्थ इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड आदि शामिल हैं. इस ऐप को 3.9 स्टार रेटिंग मिली है और 50 मिलियन से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं. 

नवी

नवी से ग्राहक आसानी से कर्ज ले सकते हैं. जानकारियों को वैरिफाई कर आपकी एलिजिबिलिटी के हिसाब से लोन देता है, इस ऐप को 10 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके हैं. 

मनी व्यू

मनी व्यू ऐप पर ग्राहक 5 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं हालंकि इसके लिए एलिजिबिलिटी का होना भी बेहद जरूरी है. इस ऐप का इस्तेमाल करके घर बैठे हफ़्तों में लोन लिया जा सकता है जो सीधा आपके अकाउंट में आता है और आसान किश्तों में आप इसे चुका भी सकते हैं.

 

 

Read more!

RECOMMENDED