मुकेश अंबानी को पछाड़ गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, फ़ोर्ब्स के बाद अब ब्लूमबर्ग ने लगाई मुहर

एक छोटी सी कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी से अपने बिजनेस की शुरुआत करने वाले गौतम अडानी की निजी संपत्ति में इस साल 12 बिलियन डॉलर यानी 89.6 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और इसके साथ ही वो दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले व्यापारी बन गए हैं. वहीं इस साल मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 207 करोड़ डॉलर यानी 15.45 हजार करोड़ रुपये कम हुई है.

Gautam Adani
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • देश के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर के मालिक हैं गौतम अडाणी 
  • मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में आई गिरावट 
  • टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले नंबर पर 

भारत के दो अरबपति कारोबारियों में पिछले कुछ दिनों से संपत्ति को लेकर कांटे की टक्कर चल रही थी. रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडाणी के बीच में बहुत कम फासला था. लेकिन ब्लूमबर्ग की नई रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. फ़ोर्ब्स के बाद ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट ने भी उन्हें एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बताया है. ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट के बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को 59 साल के बिजनेस टायकून गौतम अडानी की संपत्ति 88.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति 87.9 बिलियन डॉलर ही है.

देश के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर के मालिक हैं गौतम अडानी 

एक छोटी सी कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी से अपने बिजनेस की शुरुआत करने वाले गौतम अडानी की निजी संपत्ति में इस साल 12 बिलियन डॉलर यानी 89.6 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और इसके साथ ही वो दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले व्यापारी बन गए हैं. अंबानी के साथ-साथ अडाणी भी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. गौतम अडानी देश के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर अडानी ग्रुप के फाउंडर हैं. इसके अलावा अडानी देश में कोयले के सबसे बड़े कारोबारी हैं. पिछले तीन साल में देश के सात एयरपोर्ट्स का परिचालन उनके हाथ में आया है. उनका ग्रुप निजी क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर, पावर जेनरेटर और सिटी गैस रिटेलर है.

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में आई गिरावट 

कुछ दिनों पहले फोर्ब्स की लिस्ट में भी गौतम अडानी, मुकेश अंबानी से आगे थे. अंबानी की कंपनी रिलायंस के पास दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी है. इसके अलावा रिलायंस टेलीकॉम सेक्टर में भी सबसे बड़ा नाम है. रिलायंस रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में तेजी से विस्तार कर रही है. इस साल मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 207 करोड़ डॉलर यानी 15.45 हजार करोड़ रुपये कम हुई है. इसके साथ ही वो अमीरों की लिस्ट में एक नंबर फिसलकर 11वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं गौतम अडानी इस लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले नंबर पर 

इस लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 235 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. एमेजॉन के जेफ बेजोस दूसरे और फ्रांसी के बिजनेसमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट तीसरे नंबर पर हैं. माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. इस बीच मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें स्थान पर फिसल गए हैं. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 4.37 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 85.0 अरब डॉलर रह गई. इस साल उनकी नेटवर्थ में 40.5 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. 


 

Read more!

RECOMMENDED