Hurun India Future Unicorn Index 2023: अगले 5 साल में 147 Startups बन सकते हैं यूनिकॉर्न, देश के 25 शहरों में हैं 8 साल पुराने ये स्टार्टअप्स

ASK प्राइवेट वेल्थ हुरुन इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न इंडेक्स 2023 के मुताबिक अगले 5 साल में भारत में 147 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन जाएंगे. इसमें 51 ऐसे हैं, जो अगले 3 साल में यूनिकॉर्न बन जाएंगे. फिलहाल देश में 83 यूनिकॉर्न हैं.

हुरुन रिसर्च के मुताबिक अगले 5 साल में भारत में 147 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन सकते हैं
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

देश में स्टार्टअप तेजी से बड़ी कंपनियों में बदल रहे हैं. आने वाले समय में भारत में यूनिकॉर्न की संख्या तेजी से बढ़ेगी. ASK प्राइवेट वेल्थ हुरुन इंडिया फ्यूचर यूनिकॉर्न इंडेक्स 2023 के मुताबिक अगले 5 साल में 147 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन सकते हैं. इसमें से 51 ऐसे हैं, जो अगले तीन साल में यूनिकॉर्न बन सकते हैं. फिलहाल भविष्य के इन यूनिकॉर्न की वर्तमान कीमत 57 बिलियन डॉलर है. इनमें से 30 की हेडक्वार्टर विदेशों में हैं, लेकिन इनका संचालन बड़े पैमाने पर भारत में होता है.

25 शहरों में हैं ये स्टार्टअप-
रिपोर्ट के मुताबिक ये यूनिकॉर्न 25 शहरों में हैं और ये सभी करीब 8 साल पुराने हैं. इसमें से 53 कंपनियों का मुख्यालय बेगलुरू में है, जिसमें से 12 गजेल और 41 चीता स्टार्टअप्स हैं. गजेल वे स्टार्टअप होते हैं, जो जिनकी अगले 3 साल में यूनिकॉर्न बनने की संभावना होती है, जबकि चीता वे स्टार्टअप होते हैं, जिनकी अगले 5 साल में यूनिकॉर्न बनने की उम्मीद होती है. हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें से 70 फीसदी स्टार्टअप बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर से हैं.

देश में 83 यूनिकॉर्न-
हुरुन इंडेक्स के मुताबिक फिलहाल देश में 83 यूनिकॉर्न हैं. इसके अलावा 51 गजेल और 96 चीता हैं. इसमें उन स्टार्टअप को शामिल किया गया है, जिनकी स्थापना साल 2000 के बाद हुई है. इसमें पिछले साल के मुकाबले इस साल थोड़ी गिरावट आई है. पिछले साल 84 यूनिकॉर्न, 51 गजेल और 71 जीता थे.

टॉप 5 गजेल्स स्टार्टअप-
इस वक्त देश में 51 गजेल स्टार्टअप चल कर रहे हैं. इसमें 2804 करोड़ की फंडिंग वाली एथर एनर्जी, 1255 करोड़ की फंडिंग वाली लीप स्कॉलर, 2952 करोड़ की फंडिंग वाली जेप्टो, 1755 करोड़ की फंडिंग वाली ऑब्जर्व एआई और 3009 करोड़ की फंडिंग वाली निंजाकार्ट स्टार्टअप्स शामिल हैं.

टॉप 5 चीता स्टार्टअप-
इस वक्त देश में 96 चीता स्टार्टअप काम कर रहे हैं. इसमें 2336 करोड़ वाली पेपरफ्राई, 566 करोड़ की अटलान, 1147 करोड़ की क्लियर, 5739 करोड़ वाली डुंजो और 1393 करोड़ वाली इंश्योरेंस देखो स्टार्टअप्स शामिल हैं.
जिस स्टार्टअप की वैल्यू एक अरब डॉलर से ज्यादा की होती है, उसे यूनिकॉर्न कहते हैं. जबकि अगले 3 साल में यूनिकॉर्न बनने की संभावना वाले स्टार्टअप को गजेल कहते हैं. जबकि 5 साल में यूनिकॉर्न बनने की संभावना वाले स्टार्टअप को चीता कहते हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED