Atal Pension Yojana: मामूली निवेश और बेहतर रिटर्न…. बुढ़ापे में हर महीने ले सकेंगे 5 हजार की पेंशन, जानिए कैसे

Atal Pension Scheme: इसमें अलग-अलग उम्र में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. अगर आप 29 साल के हैं तो आप हर महीने 529 रुपये इन्वेस्ट करके 5000 रुपये की पेंशन ले सकते हैं. वहीं अगर आप 40 की उम्र के हैं और इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो 5 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन के लिए 1454 रुपये हर महीने जमा करा सकते हैं.

Atal Pension Yojana
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • आप 18 साल की उम्र से ही इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं
  • मामूली निवेश से मिलेंगे बेहतर रिटर्न

Atal Pension Yojana: हम अक्सर अपने बुढ़ापे को लेकर चिंता में रहते हैं. उस वक्त निवेश करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन आप कम उम्र में हर महीने कुछ रुपये निवेश करके 60 साल तक एक अच्छी खासी रकम जोड़ सकते हैं, जो आपको पेंशन के रूप में मिलती रहेगी.  केंद्र सरकार बुढ़ापे के लिए कई पेंशन योजनाएं संचालित कर रही है. जिसमें से एक अटल पेंशन योजना (atal pension yojana) है. इसमें महीने में कुछ रुपये जमा करके 60 साल के बाद एक अच्छी खासी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. 

सबसे खास बात, इस योजना में आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं. अब मान लीजिये इन्वेस्टमेंट करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो वो पेंशन उसके पति या पत्नी को मिलेगी. वहीं दोनों के न रहने पर पेंशन की पूरी राशी नॉमिनी को दी जाती है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

अटल पेंशन योजना (APY Registration) के लिए आप ऑनलाइन, एप या बैंक में जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं 

-इसके बाद आपको अटल पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा 

-जो जानकारी भरने के लिए कही गई है जैसे- आधार नंबर, बैंक डिटेल, व्यक्तिगत जानकारी, सभी भरें और सबमिट का दें.

-एप के लिए आपको अटल पेंशन योजना (APY) एप फोन पर इंस्टॉल करना होगा और वहां जाकर आवेदन करना होगा. इसके साथ, आप बैंक में जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना से आपका आधार आपके बैंक के केवाईसी से जुड़ सकता है. 

कितने रुपयों का कर सकते हैं इंवेस्टमेंट 

अब अगर निवेश की बात करें, तो आप 18 साल की उम्र से ही इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं. अगर आप 18 साल की उम्र में हर महीने 42 रुपये जमा करते हैं तो 60 साल की उम्र में हर महीने आपको 1 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. वहीं अगर 126 रुपये जमा करते हैं तो हर महीने 3 हजार रुपये मिलेंगे. आप अगर चाहते हैं कि 60 साल की उम्र में आपको 5000 रुपये पेंशन मिले तो इसके लिए आपको हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे. 

आप जोड़े में भी निवेश कर सकते हैं, अगर आप और आपके पति/ पत्नी 752 रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो दोनों की पेंशन मिलाकर 10 हजार रूपये मिलेंगे. 
इसमें अलग-अलग उम्र में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. अगर आप 29 साल के हैं तो आप हर महीने 529 रुपये इन्वेस्ट करके 5000 रुपये की पेंशन ले सकते हैं. वहीं अगर आप 40 की उम्र के हैं और इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो 5 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन के लिए 1454 रुपये हर महीने जमा करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें


 

Read more!

RECOMMENDED