ऐसा शायद पहली बार...सबसे कम उम्र में रिटायर हो सकती है 10 साल की करोड़पति बच्ची, दो बिजनेस से कमाए करोड़ों

पिक्सी की मां रॉक्सी जेकेनो ने अपनी बेटी को खिलौने की कंपनी(Pixie's Fidgets) शुरू करने में मदद की थी. लॉन्चिंग के पहले साल महज 48 घंटे के अंदर सारे खिलौने बिक गए थे.

पिक्सी कर्टिस
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • पिक्सी की उम्र अभी 10 साल ही है
  • 5 साल बाद वह रिटायर होने का प्लान कर रही है

ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) सबसे कम उम्र की रिटायर होने वाली लड़की बन सकती है. पिक्सी कर्टिस की उम्र अभी 10 साल है और वह 15 साल की उम्र में रिटायर होने का प्लान कर रही है. पिक्सी ने एक खिलौना कंपनी की स्थापना की है जो अभी भारी मुनाफा कमा रही है. पिक्सी अभी प्राइमरी स्कूल में ही है.

मां ने की थी बिजनेस शुरू करने में मदद
पिक्सी की मां रॉक्सी जेकेनो ने अपनी बेटी को खिलौने की कंपनी(Pixie's Fidgets) शुरू करने में मदद की थी. लॉन्चिंग के पहले साल महज 48 घंटे के अंदर सारे खिलौने बिक गए थे. इसके साथ ही पिक्सी की एक और बिजनेस है. जब वह छोटी थी तब उसकी मां ने यह बिजनेस(Pixie's Bows) शुरू किया था.

दोनों कंपनियां अब पिक्सी पिक्स का हिस्सा हैं जो अब बच्चों के लिए दूसरे गेम और एसेसीरीज बेचती है. पिक्सी की मां का कहना है कि उनकी बेटी 15 साल की उम्र में रिटायर होना चाहती है तो हो सकती है. उन्होंने कहा कि वे 100 साल तक काम करना चाहती हैं. जैकेनो खुद ही कई बिजनेस में इनवॉल्व हैं.

पिक्सी के एक लाख से अधिक फॉलोअर्स
पिक्सी के इंस्टाग्राम पर 1,00,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. सफलता के बावजूद, पिक्सी की मां नहीं चाहती हैं कि वह कंपनी के लिए काम करने के लिए बाध्य महसूस करे. पिक्सी की मां ने कहा-"मैंने अपनी बेटी को पहले दिन से ही कहा है, जिस क्षण वह काम नहीं करना चाहती या बिजनेस में शामिल नहीं होना चाहती, तब हम इसका आकलन करेंगे। लेकिन अभी के लिए, वह खुश है और बहुत कुछ सीख रही है".

Read more!

RECOMMENDED