देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र लॉन्च किया है. इस तरह से यह बैंक इस योजना को संचालित करने वाला पहला बैंक बन गया है. इसने देश की सभी शाखाओं में इसे शुरू किया है.
क्या है यह योजना
महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत महिलाओं को बचत के लिए प्रोत्साहित करने और ज्यादा ब्याज देने के उद्देश्य से की गई है. यह योजना 1 अप्रैल 2023 को शुरू की गई थी. इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय महिलाओं को ही मिलेगा. महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ किसी भी उम्र की महिला को मिल सकता है.
दो खाते खोलने के बीच तीन महीने का अंतराल जरूरी
इस योजना में, कोई भी लड़की या महिला अथवा किसी नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खोल सकते हैं. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपए है और खाते में रु. 100 के गुणकों में अधिकतम 200000 रुपए तक की राशि जमा की जा सकती है. कोई एकल व्यक्ति कितने भी खाते खोल सकता है. बशर्ते निवेश की गई कुल राशि 200000 रुपए की अधिकतम सीमा के अंतर्गत हो और दो खाते खोलने के बीच कम से कम तीन महीनों का अंतराल हो.
कितने साल के लिए रुपए कर सकते हैं जमा
महिला सम्मान बचत पत्र योजना में रुपए दो साल के लिए जमा किए जा सकते हैं. इसमें दो साल का ब्याज आपको एक साथ मैच्योरिटी पर मिल जाता है. 7.5 फीसदी की ब्याज दर से अधिकतम 2 लाख रुपए का निवेश करने पर मैच्योरिटी पर आपको 2.32 लाख रुपए मिलेंगे. हर इन्सटॉलमेंट में कम से कम 3 महीने का अंतर होना जरूरी है. यह योजना आंशिक निकासी की सुविधा प्रदान करती है. खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष के बाद, खाताधारक खाते की शेष राशि का 40% तक निकालने के लिए पात्र है.
नहीं देना पड़ेगा टैक्स
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2023 में महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की घोषणा की थी. भारत सरकार ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में आंशिक निकासी की सुविधा की अनुमति दी है. यह योजना स्वयं महिला या किसी युवा लड़की के कानूनी अभिभावक के लिए है. इस योजना के तहत खाताधारक को किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ेगा. कुल मिला कर यह योजना टैक्स फ्री रहेगी.
जमा करने के दो साल बाद यह मिलेगी धनराशि
1. 1000 पर 1160 रुपए मिलेगा
2. 5000 पर 50801 रुपए
3. 10000 पर 11602 रुपए
4. 25000 पर 29004 रुपए
5. 50000 पर 58011 रुपए
6. 75000 पर 87017 रुपए
7. 100000 पर 1,16022 रुपए
8. 200000 पर 2,32033 रुपए
यह लगेगा दस्तावेज
महिला या युवती आधार कार्ड की प्रति और दो पासपोर्ट फोटो के साथ बचत खाता खुलवा सकती है. 50 हजार से अधिक जमा करवाने पर महिला को पैन कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से लगानी होगी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना-2023 के तहत महिला या युवती डाकघर में एक बार खाता खोलने के बाद तीन माह तक दूसरा खाता नहीं खोल सकती है.