आए दिन बैंक में हम किसी न किसी जरूरी काम के लिए जाते ही रहते हैं, ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि बैंक किस दिन खुला है और किस दिन बंद. कई बार ऐसा होता है कि हम बिना जानकारी के बैंक पर पहुंचते हैं और हमें बैंक बंद मिलता है. लेकिन हम आपको यह पहले ही बता रहे हैं कि इस सप्ताह कब से कबतक और क्यों बैंक बंद रहेंगे.
बैंक क्यों रहेंगे बंद
देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग छुटियों के कारण बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई के अनुसार सभी छुट्टियां अलग अलग राज्यों में वहां के त्योहारों के हिसाब से होंगी. यानी ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में एक साथ लागू नहीं होंगी.
कब से कब और कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
इस सप्ताह 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे. 17 अप्रैल को रविवार है. तो इस हिसाब से चार दिन यानी 14,15,16 और 17 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे.
14 से 16 अप्रैल के बीच त्यौहारों की सूची
डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
महावीर जयंती
बैशाखी
तमिल नववर्ष
चैरोबा
बीजू फेस्टिवल
गुड फ्राइडे
बंगाली नववर्ष
हिमाचल दिवस
विशु
बोहाग बिहू