Bank Holiday List: RBI ने जारी कर दी है छुट्टियों की लिस्ट... November में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद... आपके शहर में कब रहेगा अवकाश... यहां देखें कैलेंडर

Bank Holidays November 2024: भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. नवंबर में छुट्टियों की भरमार है. बैंक बंद होने पर आप डिजिटल बैंकिंग के जरिए किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय पैसे भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं. Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है. 

Bank Holidays November 2024
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST
  • नवंबर में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद 
  • Net Banking की सुविधा 24X7 रहेगी चालू

November Bank Holiday List: नवंबर (November) के महीने (Month) में दिवाली से लेकर छठ महापर्व तक पड़ने वाले हैं. गुरु नानक जयंती भी इसी माह मनाई जाएगी. कुल मिलाकर नवंबर में कई पर्व-त्योहार पड़ने वाले हैं. इस माह छुट्टियों की भरमार है. दो राज्यों में इसी माह विधानसभा चुनाव भी होने है. यदि आप इस महीने बैंक में किसी काम से जाने वाले हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि नंवबर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. 

हर महीने के शुरू होने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी करता है. नवंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है. इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर इन छुट्टियों की जानकारी दी गई है. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ प्रमुख पर्व-त्योहार भी शामिल हैं. आपको मालूम हो कि सभी राज्यों की बैंक छुट्टियां स्थानीय मान्यताओं और पर्व-त्योहारों के आधार पर अलग-अलग दिनों को होती हैं. रिजर्व बैंक कई बार चुनाव या किसी दूसरे कारण से भी छुट्टी की घोषणा करता है. ऐसे में यह छुट्टी उसी जगह होती है जहां चुनाव आदि होते हैं.

दिवाली पर इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
इस बार दिवाली दो दिन मनाई जा रही हैं. कई जगहों पर 31 अक्टूबर तो कुछ जगहों पर 1 नवंबर 2024 को दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली के दिन बैंक बंद रहेंगे. नवंबर में ही छठ महापर्व, दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), कुट फेस्टिवल, विक्रम संवत नव वर्ष दिवस, गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा, कनकदास जयंती, सेंग कुत्सनेम आदि पड़ेंगे. इस दिन बैंक बंद रहेंगे. 

1 नवंबर दिन शुक्रवार को गोवर्धन पूजा पर अगरतला, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, शिलांग और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 2 नवंबर को भाई दूज के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.  2 नवंबर को दूसरा शनिवार भी है, इसलिए देशभर में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 3 नवंबर को रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इस तरह देश में कई जगहों पर 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक कुल चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे.

नवंबर में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद 
1. 1 नवंबर (शुक्रवार): दिवाली, कुट महोत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के चलते त्रिपुरा, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
2. 2 नवंबर (शनिवार): दिवाली (बलि प्रतिपदा)/बालीपद्यमी/लक्ष्मी पूजा /गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नववर्ष दिवस पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
3. 3 नवंबर (रविवार): पूरे देश में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
4. 7 नवंबर (गुरुवार): बंगाल, बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में छठ (शाम का अर्घ्य) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
5. 8 नवंबर (शुक्रवार): बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे राज्यों में छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला फेस्टिवल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
6. 9 नवंबर (शनिवार): महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे.
7. 10 नवंबर (रविवार): पूरे देश में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
8. 12 नवंबर (गुरुवार): उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में ईगास-बग्वाल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
9. 15 नवंबर (शुक्रवार): उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नागालैंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
10. 17 नवंबर (रविवार): पूरे देश में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
11. 18 नवंबर (सोमवार): कर्नाटक में कनकदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
12. 23 नवंबर (शनिवार): मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे.
13. 24 नवंबर (रविवार): पूरे देश में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

छुट्टी के दिन डिजिटल बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल
बैंक बंद होने पर आप डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय पैसे भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं. छुट्टी के दिनों में भी बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं. आप नेट बैंकिंग से लेकर यूपीआई, एसएमएस और एटीएम सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.

बैंक की वेबसाइट पर भी जाकर आप अपने ऑनलाइन वर्क को पूरा कर सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है. किसी तरह की समस्या के लिए आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं. RBI की छुट्टी की सूची https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrix Display.aspx पर जाकर भी देख सकते हैं. 
 

 

Read more!

RECOMMENDED