भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के शुरू होने से पहले बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी करता है. मार्च (March) माह की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है. 31 दिन के मार्च में छुट्टियों की भरमार है.
इस महीने कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. शेयर बाजार 12 दिनों तक बंद रहेगा. इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ प्रमुख पर्व-त्योहार भी शामिल हैं. राज्य-विशेष पर्व-त्योहार के दौरान बैंक केवल संबंधित राज्यों में बंद रहेंगे. होली, रमजान, ईद जैसे प्रमुख त्योहारों पर अधिकांश राज्यों के बैंकों में अवकाश रहेगा. आइए जानते हैं कब-कब छुट्टियां रहेंगी?
मार्च में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद
1. 2 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
2. 7 मार्च (शुक्रवार): चापचर कुट की वजह से मिजोरम के सभी बैंक बंद रहेंगे.
3. मार्च 8 (दूसरा शनिवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
4. 9 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
5. 13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
6. 14 मार्च (शुक्रवार): रंग वाली होली के कारण त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
7. 15 मार्च (शनिवार): चुनिंदा राज्यों में होली अवकाश रहेगा. (अगरतला, भुवनेश्वर, इम्फाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे)
8. 16 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
9. 22 मार्च (चौथा शनिवार): इसकी वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे और दूसरी तरफ बिहार दिवस होने की वजह से राज्य के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10. 23 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
11. 27 मार्च (गुरुवार): शब-ए-कद्र के मौके पर जम्मू और कश्मीर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
12. 28 मार्च (शुक्रवार): जुमत-उल-विदा होने की वजह से जम्मू और कश्मीर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
13. 30 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14. 31 मार्च (सोमवार): रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) के कारण पूरे देश में बैंक बांद रहेंगे सिर्फ मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर.
शेयर मार्केट इतने दिनों तक नहीं होगा कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेज यानी एनएसई में मार्च महीने में कुल 12 दिन कारोबार नहीं होगा. शेयर बाजार में 10 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद-उल-फितर पर शेयर मार्केट बंद रहेगा.
मार्च में दो बार शेयर बाजार लगातार तीन-तीन दिनों के लिए बंद रहेगा. 14 मार्च को होली के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके बाद 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार की छुट्टी होने के कारण शेयर मार्केट में काम नहीं होगा. इसके अलावा 29 से 31 मार्च तक भी स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. 29 मार्च को शनिवार, 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा.
सिर्फ आरबीआई तैयार करता है अवकाश की सूची
आपको मालूम हो कि रिजर्व बैंक के अलावा कोई भी बैंक अपने हिसाब से छुट्टी तय नहीं कर सकते. आरबीआई हर महीने बैंक अवकाश की सूची तैयार करता है. इससे तीन कैटेगरी में नोटिफाइड किया जाता है. पहला नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट हॉलिडे, दूसरा रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और तीसरा बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स. राज्यों की बैंक छुट्टियां स्थानीय मान्यताओं और पर्व-त्योहारों के आधार पर अलग-अलग दिनों को होती हैं. यदि बैंक हॉलिडे लिस्ट के अलावा किसी और दिन बैंकों का अवकाश होता है तो आरबीआई इसके लिए अलग से सर्कुलर या नोटिफिकेशन जारी करता है.
डिजिटल बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल
बैंक बंद होने के दौरान भी ग्राहक डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और नेट बैंकिंग जैसे तरीकों के साथ वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं. छुट्टी के दिनों में भी बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहती हैं. बैंक की वेबसाइट पर जाकर आप अपने ऑनलाइन वर्क को पूरा कर सकते हैं. कैश निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. नेट बैकिंग (Net Banking) की सुविधा 24X7 चालू रहती है. किसी तरह की समस्या के लिए आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं.