Loan Pre-payment: समय से पहले लोन चुकाना सही या गलत, जानें सबसे पहले कौन सा Loan भरना चाहिए

Loan Repayment Suggestions: प्री-पेमेंट करने की वजह से मूलधन की राशि कम हो जाती है, जिससे लोन का समय भी कम हो जाता है. इतना ही नहीं मूलधन की रकम भी कम हो जाती है. सबसे पहले जिस लोन पर अधिक ब्याज लगता है उसे भरना चाहिए.

समय से पहले लोन चुकाने के हैं कई फायदे.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • कर्जदाता जब अतिरिक्त रकम का भुगतान करता है तो इसे लोन प्री-पेमेंट कहते हैं
  •  प्री-पेमेंट आपको अपने बजट के अनुसार किसी भी राशि का भुगतान करने की सुविधा देता है

यदि आपने होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि लिया है और इसकी ईएमआई चुका रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. यदि आपके लोन की अवधि अभी पूरी नहीं हुई है और आपके पास इसे चुकाने के लिए पूरे रुपए हैं तो आप इसे समय से पहले भी चुका सकते हैं. यानी लोन फोर-क्लोजिंग कर सकते हैं. प्री पेमेंट भी कर सकते हैं. आइए आज जानते हैं कि समय से पहले लोन चुकाना सही है या गलत. इसे भरने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन सा लोन पहले भरना चाहिए.

लोन प्री-पेमेंट क्या होता है
सबसे पहले हम बताते हैं आखिर लोन प्री-पेमेंट क्या होता है. जब कर्जदाता अतिरिक्त रकम का भुगतान करता है, तो इसे लोन प्री-पेमेंट कहते हैं. अतिरिक्त भुगतान की गई रकम मूलधन को कम कर देती है. इससे लोन का अमाउंट भी कम हो जाता है और इसका फायदा कम ईएमआई के रूप में मिलता है. 

प्री-पेमेंट के फायदे
प्री-पेमेंट करने की वजह से मूलधन की राशि कम हो जाती है, जिससे लोन का समय भी कम हो जाता है. लोन की रकम कम होने से मूलधन की रकम कम हो जाती है. इसके कारण घटी हुई मूलधन पर ब्याज देना होता है. आपकी ईएमआई कम हो जाती है. इतना ही नहीं लोन का जल्द भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है. लोन देने वाला का आपके ऊपर भरोसा बढ़ता है. यदि आपको भविष्य में कभी लोन की जरूरत हो जल्द मिल जाएगा. प्री-पेमेंट आपको अपने बजट और आवश्यकताओं के अनुसार किसी भी राशि का भुगतान करने की सुविधा देता है.

कई बैंक समय से पहले लोन चुकाने पर वसूलते हैं चार्ज
आपको जानकारी हो कि कई बैंक समय से पहले लोन चुकाने पर चार्ज वसूल करते हैं. यदि आप लोन को समय से पहले भुगतान करना चाह रहे हैं तो पहले बैंक या उस वित्तीय संस्था से जरूर बात कर लें. कई बैंक बची हुई लोन की राशि का 1 से 5 फीसदी तक चार्ज वसूल करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उन्हें ब्याज पर होने वाले नुकसान की कुछ भरपाई की जा सके. होम लोन पहले भरने से आपको अधिक नुकसान नहीं होगा. हां, कभी-कभार पैसे की कमी होने से घर का बजट बिगड़ सकता है. क्योंकि आपने पैसा लोन भरने में लगा दिया है. यदि आप लोन भरने के पैसे को कहीं निवेश करते तो इससे आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता. 

क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन को सबसे पहले चुकाएं
अधिकतर लोन लेने वाले लोग होम, कार-ऑटो लोन जैसे बड़े लोन को जल्द चुकाने के बकारे में सोचते हैं. जबकि यह गलत है. सबसे पहले हमें लंबी अवधि के लोन को निपटाने की बजाए इस बात पर फोकस करना चाहिए कि हाई कॉस्ट लोन कौनसे हैं जिनका ईएमआई या ब्याज पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. उन्हें सबसे पहले चुकाना चाहिए. क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन को पहले खत्म करना चाहिए क्योंकि इनपर अधिक ब्याज लगता है.


 

Read more!

RECOMMENDED