Best Hybrid Mutual Funds in 2022: 2022 के लिए बेस्ट हैं ये म्यूचुअल फंड स्कीम, बिना किसी झंझट के दे सकते हैं अच्छा रिटर्न

बाजार में कोई भी गिरावट न ही स्थाई होती है और नही लंबी होती. बाजार की मौजूदा स्थिती सुधरते ही हालात रिकवर होने लगते हैं . इस तरह की गिरावट छोटे समय के लिए नुकसानदायक हो सकती है लेकिन लंबे समय के लिए खरीदारी और निवेश का एक सुनहरा मौका होती है.

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड एक अच्‍छा ऑप्‍शन है
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड बाजार के उतार-चढ़ाव के दौर में बेहतर रहते हैं.
  • हाइ‍ब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स में भी अलग-अलग कैटेगरी है

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में सबसे जरूरी है हमारी सुरक्षा. चाहे वो सेहत को लेकर हो या फिर फाइनेंशियली. पिछले साल जिन लोगों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया था आज उनको बढ़िया मुनाफा मिल रहा है. इनमें हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स (Hybrid Mutual Funds) में इंवेस्ट करने वालों को खूब फायदा मिला है. हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स  म्‍यूचुअल फंड्स का ही एक रूप है. वैसे तो म्‍यूचुअल फंड्स की कई कैटेगरी हैं, और हर कैटेगरी में रिस्‍क और रिटर्न को लेकर अलग-अलग कैलकुलेशन है. इन्‍हीं में से एक कैटेगरी हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स (Hybrid Mutual Funds) की है. हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड बाजार के उतार-चढ़ाव के दौर में बेहतर रहते हैं.

Hybrid Mutual Funds: रिटर्न समझिए 

हाइ‍ब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स में भी अलग-अलग कैटेगरी है. इनमें एग्रेसिव हाइब्रिड, कंजर्वेटिव हाइब्रिड, बैलेंस्ड हाइब्रिड, डायनेमिक एसेट एलोकेशन या बैलेंस्ड एडवांटेज, मल्टी एसेट एलोकेशन, आर्बिट्राज और इक्विटी सेविंग स्कीम्‍स शामिल हैं. इनमें हम सिर्फ एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स की बात करें, तो बीते 5 साल में टॉप 5 स्‍कीम्‍स का रिटर्न सालाना 17 फीसदी से 21 फीसदी के बीच रहा है. इनमें निवेशकों के पैसा आराम से 5 साल में डबल हो गया. यानी, अगर किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये इन स्‍कीम्‍स में निवेश किया है, तो आज की उसकी वैल्‍यू 2 लाख रुपये से ज्‍यादा है. इसी तरह, अलग कैटेगरी के हाइब्रिड फंड्स का रिटर्न अलग-अलग है.

हम यहां आपके लिए 2022 से निवेश की शुरुआत करने के लिए बेस्ट 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों की डिटेल बता रहे हैं. इन सभी फंड्स ने 2021 में भी अच्छा रिटर्न दिया है.

2022 से शुरुआत करने के लिए बेस्ट 5 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड और उनका 5 साल का सालाना औसतन  रिटर्न

कोटक ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान : 17.1 फीसदी
इनवेस्को लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान :   17.3 फीसदी
मिरे एसेट लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान  18 फीसदी
बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान :  18.2 फीसदी
एक्सिस ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान :  21 फीसदी
 


कोटक ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान कोटक ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान सबसे शानदार बेस्ट फंड में से एक माना जाता है.  इस फंड का  सालाना औसत रिटर्न करीब 15.1 फीसदी रहा है. वहीं बीते एक साल में भी यह करीब 26 फीसदी रिटर्न दे चुका है. इसका 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 18.7 फीसदी रहा है.

बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान बीएनपी परिबा लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान भी एक दमदार लार्ज कैप फंड है. ये अपनी शुरुआत से हर साल करीब 15.7 फीसदी का रिटर्न देता रहा है. वहीं इसका 1 साल का रिटर्न 21 फीसदी और 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 18.2 फीसदी रहा है.

एक्सिस ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान एक्सिस ब्लूचिप फंड – डायरेक्ट प्लान भी एक अच्छा लार्ज कैप फंड है. ये अपनी शुरुआत से हर साल करीब 16.8 फीसदी का रिटर्न देता रहा है. वहीं इसका 1 साल का रिटर्न 19.5 फीसदी और 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 19.1 फीसदी रहा है.

इनवेस्को लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान इनवेस्को लार्ज कैप फंड – लॉन्च गोने के बाद हर साल करीब 15.8 फीसदी औसत रिटर्न देता रहा है. इसका तीन साल का सालाना औसत रिटर्न 18 फीसदी और 1 साल का रिटर्न करीब 30.5 फीसदी रहा है.

मिरे एसेट लार्ज कैप फंड – डायरेक्ट प्लान मिरे एसेट लार्ज कैप फंड – ये एक टॉप लार्ज कैप फंड है. ये शुरुआत से हर साल करीब 17.7 फीसदी का रिटर्न देता रहा है.  ये फंड 1 साल का रिटर्न 24.2 फीसदी और 3 साल का सालाना एवरेज रिटर्न 17 फीसदी रहा है.

 

Read more!

RECOMMENDED