18 महीने के DA एरियर पर आया नया अपडेट, सैलरी में इतना आएगा Arear का पैसा

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. मिश्रा के मुताबिक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द होनी है.

18 महीने के DA एरियर पर आया नया अपडेट
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • लेवल 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा
  • लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा

7th Pay Commission DA Arear Big Update: केंद्रीय कर्मचारियों को 2 लाख रुपये के एक साथ 1.5 साल या 18 महीने का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance DA) बकाया मिलने की उम्मीद है. रिपोर्टस के मुताबिक सरकार एकमुश्त 1.50 रुपये सरकारी कर्मचारियों को देने की योजना बना रही है.  अगर ऐसा होता है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में एक साथ काफी पैसा आ जाएगा. बता दें कि  कर्मचारी जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं. 

डीए एरियर पर सरकार कर रही है विचार

सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी.  नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. मिश्रा के मुताबिक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द होनी है. 

इतने लाख रुपये मिलेगा DA एरियर

लेवल 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा.  वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा.  सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है. यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है. 

जल्द होगी JCM की बैठक 

DA एरियर  पर चर्चा के लिए वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की जल्द ही बैठक होगी.    लेवल 1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा. वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED