Rupay डेबिट कार्ड और BHIM-UPI इस्तेमाल करने वालों के लिए गुड न्यूज है. सरकार ने 2600 करोड़ का इंसेंटिव दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है. बुधवार को आर्थिक मामलों से जुड़े कई फैसलों का एलान किया गया है. इस फैसले से डिजिटल लेनदेन और भी आसान हो जाएगा.
लोगों को भी होगा फायदा
इस फैसले की बात करें तो 2600 करोड़ रुपये के इंसेंटिव्स से लोगों को भी फायदा होने वाला है. इसके तहत रूपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई का इस्तेमाल करने पर लोगों को भी इंसेटिव्स मिलेंगे. हालांकि, ये इंसेटिव्स पर्सन टू मर्चेंट बेसिस पर दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 में, सरकार ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक इंसेंटिव योजना को मंजूरी दी थी. जिसका ये फायदा हुआ था कि कुल डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन में 59 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई. साल 2020 से 2022 तक ये 5,554 करोड़ से बढ़कर 8,840 करोड़ हो गया है.
कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा?
दरअसल, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी घोसना की है. उन्होंने बताया कि इस इंसेंटिव से एमएसएमई, किसानों, मजदूरों और उद्योगों को पेमेंट्स पर कुछ छूट मिलेगी. वो छूट तब मिलेगी जब वे भीम यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन करेंगे. कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि रूपे कार्ड के जरिए डिजिटल पेमेंट्स पर 0.4 फीसदी का इंसेंटिव दिया जाएगा. वहीं, भीम यूपीआई के जरिए 2000 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन्स पर 0.25 फीसदी का इंसेंटिव दिया जाएगा.