केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट से पहले दिल्ली-एनसीआर में जेट फ्यूल, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 1,221 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की है. जेट फ्यूल की कीमतों में एक महीने में हुए ये चौथी कटौती है. बदली हुई कीमतें 1 फरवरी से लागू होंगी. जेट फ्यूल की कीमतों में कमी से एयरलाइंस पर वित्तीय बोझ कम होगा. हालांकि, ईंधन की कीमतों में कटौती से हवाई सफर सस्ता होगा या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
एविएशन टर्बाइन फ्यूल का नया रेट क्या?
घरेलू एयरलाइनों के लिए एटीएफ की कीमतें दिल्ली में ₹1,00,772.17 प्रति किलोलीटर, कोलकाता में ₹1,09,797.33 प्रति किलोलीटर, मुंबई में ₹94,246.00 प्रति किलोलीटर और चेन्नई में ₹1,04,840.19 रुपये हो गई हैं.
फ्लाइट का किराया भी हो सकता है कम
वैश्विक स्तर पर एटीएफ की कीमतें क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय होती हैं क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों को प्रभावित करने वाले कारक एटीएफ की कीमतों को भी प्रभावित करते हैं. एटीएफ की दरों में कटौती के बाद कई एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट के किराए में भी कमी करने का ऐलान कर सकती हैं. एयरलाइंस का 40 से 45 फीसदी खर्च एटीएफ की खरीद पर ही होता है.
महंगा हुआ कॉमर्शियल LPG सिलेंडर
इसके अलावा एलपीजी की कीमत में ₹14 की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में सिलेंडर की कीमतें 1887 रुपये हो गई हैं. मुंबई में पहले जो कॉमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था, वो अब 1723 रुपये का मिलेगा. बदलाव की नई दरें आज 1 फरवरी 2024 से लागू हो गई हैं. वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इससे पहले, 1 जनवरी को कॉमर्शियल सिलेंडर पर 1.50 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी.