Zoom कॉल पर 900 लोगों को निकालने वाले CEO विशाल गर्ग लौटे काम पर, जानिए Better.com के बॉस की लाइफस्टाइल

गर्ग ने पिछले साल 900 कर्मचारियों को फायर करने के बाद अपनी टेक कंपनी के सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया था. लेकिन गुरुवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि विशाल गर्ग सीईओ के रूप में लौट रहे हैं.

VIshal Garg (Photo: Better.com)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • अपने रवैये के लिए मांगी थी माफ़ी
  • बड़े पैमाने पर करना पड़ा था लोगों की आलोचना का सामना

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुई जिसमें एक बॉस ने ज़ूम कॉल पर अपने 900 एम्प्लाइज को नौकरी से निकाल दिया था. अब वही बॉस अपनी छुट्टी से वापिस लौट रहा है. विशाल गर्ग एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद बेटर डॉट कॉम के सीईओ के रूप में अपने पद पर लौट रहे हैं. गर्ग ने पिछले साल 900 कर्मचारियों को फायर करने के बाद अपनी टेक कंपनी के सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया था. लेकिन गुरुवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बताया कि विशाल गर्ग सीईओ के रूप में लौट रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए विशाल गर्ग को लेटर भेज दिया गया है. 

बड़े पैमाने पर करना पड़ा लोगों की आलोचना का सामना 

बेटर डॉट कॉम के सीईओ के रूप में विशाल गर्ग की वापसी उनके पद से हटने के कुछ ही हफ्तों बाद हुई है. हालांकि, इस दौरान 900 एम्प्लाइज को फायर करने के बाद उन्हें ले-ऑफ से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा. पिछले साल 900 कर्मचारियों की उनकी जूम फायरिंग का लीक फुटेज सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था. 

अपने रवैये के लिए मांगी थी माफ़ी 

हालांकि, जब लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था, जिसे बाद उन्होंने अपने तरीके के लिए माफ़ी भी मांगी थी. 
छुट्टी लेने से पहले विशाल ने अपने एक पत्र में कहा था, "मुझे एहसास है कि जिस तरह से मैंने इस खबर को कम्यूनिकेट किया, उससे जो स्थिति पहले से ही मुश्किल थी अब और खराब हो गई है. 

कौन हैं विशाल गर्ग?

विकिपीडिया के मुताबिक, विशाल गर्ग का जन्म 1977 या 1978 में हुआ है. भारत में जन्मे विशाल कुछ समय बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क  में चले गए थे. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उनकी 10वीं की पढ़ाई मैनहैट्टन के स्टूयवेसेन्ट हाई स्कूल (Stuyvesant High School) से हुई है. साल 1995 में विशाल ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की है. 

21 साल की उम्र में शुरू की इन्वेस्टमेंट कंपनी 

बेटर के अलावा, वह वन ज़ीरो कैपिटल के फाउंडिंग पार्टनर के रूप में भी कार्यरत हैं. ये एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है. 21 साल की उम्र में, विशाल ने मॉर्गन स्टेनली में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट प्रोग्राम को छोड़ दिया था और MyRichUncle नाम  की एक कंपनी की शुरुआत की, जो अमेरिका में दूसरी सबसे बड़ा प्राइवेट स्टूडेंट लेंडर कंपनी बन गई. 

2014 में बेटर की शुरुआत 

विशाल गर्ग ने 2014 में बैटर डॉट कॉम की शुरुआत की. इस वक़्त वे बैटर के सीईओ  के रूप में कार्यरत हैं. ये कंपनी मकान मालिकों को होम लोन समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल गर्ग अपने पत्नी और बच्चों इ साथ न्यूयॉर्क की सबसे महंगी जगह ट्रेबेका में रहते हैं. उनके घर का किराया करीब 17000 डॉलर यानि 13 लाख रुपये प्रति महीना है. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED