पूरे देश में अमूल दूध की कीमतें बढ़ा दी गई हैं और नया टैरिफ सोमवार (3 जून) से लागू हो गया है. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) एक आधिकारिक नोट जारी किया है जिसमें दूध की कीमतों के बढ़ने की जानकारी दी गई. अमूल ने कहा कि बढ़े हुए दाम सिर्फ 3-4% की बढ़ोतरी हैं, जो फूड इन्फ्लेशन से भी काफी कम हैं.
अमूल दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी 15 महीने बाद हुई है, क्योंकि इससे पहले फरवरी 2023 में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. अमूल का कहना है कि दूध के उत्पादन और ऑपरेशन कॉस्ट मे बढ़ोतरी होने की वज़ह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
ये होंगी अमूल दूध की नई कीमतें
पिछले साल अमूल के दूध संघों ने किसानों के दामों मे औसतन 6-8% बढ़ोतरी की थी. अमूल की पॉलिसी के अनुसार ग्राहकों के दिए 1 रुपए में से 80 पैसे दूध उत्पादकों को दिए जाते हैं. नए नोटिस के मुताबिक, अमूल गोल्ड आधा लीटर पाउच अब ₹33 के मुकाबले ₹34 के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर उपलब्ध होगा, जबकि एक लीटर पाउच ₹66 के बजाय ₹68 के एमआरपी पर बेचा जाएगा.
इसी तरह, अमूल गाय के दूध का आधा लीटर पाउच ₹28 के बजाय ₹29 की एमआरपी पर बेचा जाएगा, जबकि इसका एक लीटर पाउच ₹56 के बजाय ₹57 के एमआरपी पर बेचा जाएगा. अब, अमूल ताज़ा के आधे-लीटर पाउच की कीमत ₹28 होगी, जो पहले ₹27 थी, और इसके एक-लीटर पैक की कीमत मौजूदा ₹54 के मुकाबले ₹56 एमआरपी होगी.
अमूल स्लिम एन ट्रिम के लिए, ग्राहकों को आधा लीटर और एक लीटर पाउच के लिए एमआरपी पर ₹1 अतिरिक्त देना होगा. अब आधा लीटर वाले पाउच की कीमत 25 रुपये होगी, जबकि एक लीटर वाले पाउच के लिए ग्राहकों को 49 रुपये चुकाने होंगे. अमूल बफ़ेलो मिल्क सेगमेंट में, कंपनी ने एमआरपी पर प्रति आधा लीटर 2 रुपये बढ़ा दिए और अब इसे 37 रुपये में बेचा जाएगा. एक लीटर के लिए, कीमत में ₹3 की बढ़ोतरी की गई है, और अब एमआरपी ₹73 है. सागर स्किम्ड मिल्क केटेगरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और उन्हें वर्तमान एमआरपी दरों ₹20 प्रति आधा लीटर और ₹40 प्रति लीटर पर बेचा जाएगा.
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम
अमूल के बाद, अब मदर डेयरी ने देश भर के सभी ऑपरेटिंग बाजारों में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है. आज यानी 03 जून 2024 से नई कीमतें प्रभावी हो गई हैं. मदर डेयरी ने भी साल 2023 में दूध की कीमतें बढ़ायी थीं. मदर डेयरी अपने बिक्री राजस्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, औसतन लगभग 75-80 प्रतिशत, दूध से खरीद के लिए आवंटित करती है. मदर डेयरी ने भी अमूल के बराबर ही कीमतों में बढ़ोतरी की है.
महंगा होगा नेशनल हाइवे पर यात्रा करना
दूध की कीमते बढ़ने के साथ-साथ, हाइवे पर आना-जाना भी लोगों के लिए मंहगा हो गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कई राज्यों में टोल प्लाजा दरों में बढ़ोतरी की है और ये नई दरें, आज यानी 3 जून से लागू की जा रही हैं. लोकसभा इलेक्शन के लिए वोटिंग पूरी होने के एक दिन बाद यह फैसला आया.
एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि टोल प्लाजा दरों को हर साल रिवाइज किया जाता है, और कीमतों का बढ़ना या कम होना थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (Wholesale price index-based inflation) में बदलाव पर आधारित है. एनएचएआई ने लगभग 1,100 टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा दरें 3% से 5% तक बढ़ा दी हैं.