Chartered Accountants’ Day: जानिए भारत के इन सफल CAs के बारे में, कोई आज मंत्री है तो कोई बड़ा बिजनेसमैन

Chartered Accountants’ Day: चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) को भारत में प्रतिष्ठित कोर्सेज में से एक माना जाता है. इसके अलावा, यह सबसे कठिन प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक है. इस डिग्री को पूरा करने के लिए लोगों को धैर्य, विश्वास और दृढ़ता की आवश्यकता होती है.

Chartered Accountants’ Day
निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • 1 जुलाई को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस के रूप में मनाया जाता है
  • यह दिन राष्ट्र निर्माण में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के योगदान को याद दिलाता है

1949 में संसद के एक अधिनियम द्वारा भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में 1 जुलाई को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन राष्ट्र निर्माण में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के योगदान को पहचानने के लिए भी मनाया जाता है. इस मौक पर जानिए देश की कुछ सफल हस्तियों के बारे में जो CA भी हैं.  

1. पीयूष गोयल 

Piyush Goyal


आपको शायद ही पता हो लेकिन देश के फेमस कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल भी एक सीए हैं. सरकार में उन्होंने कई बड़े पदभार संभाले हैं और इससे पहले उनका अकादमिक रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. उन्होंने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स में दूसरी रैंक हासिल की थी. वह मुंबई विश्वविद्यालय में कानून की परीक्षा में भी टॉपर थे.

2. कुमार मंगलम बिड़ला

Kumar Mangalam Birla


कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष हैं, जो भारत के सबसे बड़े वैश्विक समूहों में से एक है. वह लगातार समाज के लिए भी काम कर रहे हैं. वह नियमित रूप से समाज के कमजोर वर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं के लिए योगदान देते हैं. कम ही लोग जानते हैं कि वह लंदन बिजनेस कॉलेज से एमबीए के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

3. राकेश झुनझुनवाला

Rakesh Jhunjhunwala


राकेश झुनझुनवाला को "इंडियन वॉरेन बफेट" के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने भी सीए प्रोफेशन में गौरव बढ़ाया है. वह एक भारतीय अरबपति स्टॉक ट्रेडर और निवेशक हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति $5.8 बिलियन (दिसंबर 2021 तक) है, जिससे वह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. 

4. नैना लाल किदवई

Naina Lal Kidwai


नैना लाल किदवई एक भारतीय बैंकर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और बिजनेस एक्जीक्यूटिव हैं. वह एचएसबीसी इंडिया (हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन) की कंट्री-हेड और ग्रुप जनरल मैनेजर हैं. वह फेमस हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट होने वाली पहली भारतीय महिला थीं. वह भारत की बहुत-सी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है. 

5. दीपक पारेख 

Deepak Parekh


दीपक पारेख एक भारतीय व्यवसायी और एचडीएफसी समूह के अध्यक्ष हैं. एचडीएफसी भारत की मशहूर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. पारेख इंडो-यूएस सीईओ फोरम, सिटी ऑफ लंदन - फाइनेंस कमेटी, इंडिया-यूके फाइनेंशियल पार्टनरशिप (आईयूकेएफपी) से एक सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं. पारेख को सरकार ने 2006 में पद्म भूषण जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया है.

 

Read more!

RECOMMENDED