एक साल में लगभग 70 फीसदी तक सीएनजी के दाम बढ़ चुके हैं. एक बार फिर दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. दिल्ली में अब सीएनजी का भाव 79.56 प्रति किलो है. यह नई दरें 17 दिसंबर, 2022 के दिन सुबह छह बजे से लागू हो गई. सीएनजी के प्राइस में 95 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पहले दिल्ली में सीएनजी 78.61 रुपए प्रति किलो बिक रही थी.
इससे पहले अक्टूबर में हुआ था बदलाव
इससे पहले सीएनजी के प्राइस में बदलाव 8 अक्टूबर, 2022 को हुआ था. अक्टूबर में दिल्ली में सीएनजी के प्राइस में तीन रुपए प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई थी. तब दिल्ली में सीएनजी के प्राइस 78.61 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया था. गुरुग्राम में सीएनजी प्राइस 86.94 रुपए प्रति किलो और नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 81.17 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी.
प्राकृतिक गैस की कीमतों में इस साल रिकॉर्ड बढ़ोतरी
रेटिंग एजेंसी इंक्रा की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में सीएनजी की कीमतों में करीब 70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में इस साल रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में वित्त वर्ष 2022-23 में कमर्शियल गाड़ियों में सीएनजी के इस्तेमाल को घटाकर 9 से 10 फीसदी कर दिया है जबकि पहले ये अनुपात 16 फीसदी हुआ करता था. डीजल और सीएनजी की कीमतों में कम अंतर के कारण अब लोग सीएनजी गाड़ियों के बजाय डीजल की गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं.
पिछले 14 महीनों में इतना महंगा हुआ सीएनजी
साल 2021 में 1 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में सीएनजी 45.5 रुपए प्रति किलो पर बिक रही थी. आज 17 दिसंबर, 2022 को सीएनजी 79.56 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है. ऐसे में 14 महीनों के 34.06 रुपए प्रति किलो की बढ़त सीएनजी के प्राइस में दर्ज की गई है.
एक्साइज ड्यूटी को घटाने की सिफारिश
गैस की कीमतों को लेकर बनाई गई किरीट पारिख कमेटी ने केंद्र सरकार से सीएनजी पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को घटाने की सिफारिश की है. कमेटी ने अपनी सिफारिशों में सरकार से कहा है कि जब तक प्राकृतिक गैस को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर फैसला नहीं हो जाता है तब तक सरकार को सीएनजी पर एक्साइज ड्यूटी कम वसूलना चाहिए. इससे लोगों को महंगे सीएनजी से राहत मिल सकेगी.