RBI Latest News: कोरोना महामारी के बाद बढ़ गया है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, आरबीआई ने जारी किया डेटा

आरबीआई ने हाल ही में एक डेटा जारी किया है, जिसमें ये सामने आया है कि कोरोना महामारी के बाद से लोगों ने क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

क्रेडिट कार्ड
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST
  • क्रेडिट कार्ड से बढ़ा है ट्रांजैक्शन
  • दिसंबर महीने में डेबिट कार्ड से हुआ कम भुगतान

कोरोना महामारी का असर अब कम होने लगा है. दुनिया भर के तमाम देश अब सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं, और कोरोनावायरस के साथ जीना सीख रहे हैं. काफी सारी स्थितियां सामान्य हो रही हैं. लेकिन कोरोना महामारी ने लोगों के लाइफस्टाइल में काफी हद तक बदलाव किए हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में एक डेटा रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पता चला है कि लोग कोविड महामारी के बाद से डेबिट कार्ड से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.

क्रेडिट कार्ड से बढ़ा है ट्रांजैक्शन
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-2021 में क्रेडिट कार्ड भुगतान 6,30,414 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 के नौ महीनों में 10,49,065 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि में, डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान 6,61,385 करोड़ रुपये से गिरकर 5,61,450 रुपये हो गया है.

दिसंबर महीने में डेबिट कार्ड से हुआ कम भुगतान
एक अन्य प्रमुख संकेत जिसने डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड के उपयोग को अधिक दिखाया, वह दिसंबर महीने के भुगतान के आंकड़े हैं. आरबीआई के आंकड़ों में कहा गया है कि क्रेडिट कार्ड भुगतान में 95 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई – दिसंबर 2019 में 65,736 करोड़ रुपये से दिसंबर 2020 में 1,26,524 करोड़ रुपये हो गए हैं. इस बीच, डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान में इसी अवधि में 30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई - दिसंबर 2019 में 83,953 करोड़ रुपये से दिसंबर 2022 में 58,625 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

 

Read more!

RECOMMENDED