क्रेडिट कार्ड यूजर्स कभी न करें ये 4 गलतियां, हो सकता है भारी नुकसान!

क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से कैश निकालने से बचना चाहिए. दरअसल, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर क्रेडिट पीरियड नहीं मिलता है. आपके कार्ड पर जो ब्याज दर लगती है, वह एटीएम से पैसा निकालने के दिन से ही शुरू हो जाती है.

क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट को इस्तेमाल करने से बचें.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • क्रेडिट कार्ड काफी सुविधाजनक होने के साथ-साथ नुकसानदायक भी होते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड का गैर-जिम्मेदाराना इस्तेमाल करने पर कर्ज के जाल में फंस सकते हैं.

देश के बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ा है. ये जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी के साथ किया जाए, क्योंकि क्रेडिट कार्ड का  गैर-जिम्मेदाराना इस्तेमाल करने पर आप कर्ज में फंस सकते हैं. यहां हम 4 बातें बता रहे हैं  जिनसे आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय पूरी तरह बचना चाहिए.

 ATM से कैश निकालना

क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से कैश निकालने से बचना चाहिए. दरअसल, क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर क्रेडिट पीरियड नहीं मिलता है. आपके कार्ड पर जो ब्याज दर लगती है, वह एटीएम से पैसा निकालने के दिन से ही शुरू हो जाती है.

केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू का पेमेंट करना

जब कार्डधारक केवल मिनिमम अमाउंट ड्यू का पेमेंट करते हैं तो उन्हें लेट पेमेंट चार्ज का पेमेंट करने की जरूरत नहीं होती है. मिनिमम अमाउंट ड्यू यूजर्स के आउटस्टैंडिंग बिल का एक छोटा सा अंश (आमतौर पर 5 फीसदी) होता है. हालांकि इससे आपका कर्ज तेजी से बढ़ सकता है क्योंकि डेली बेसिस पर पेमेंट न की गई राशि पर फाइनेंस चार्ज लगाया जाता है. यह ध्यान देने वाली बात है कि क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज आमतौर पर 40 फीसदी सालाना से ज्यादा होता है.

पूरी क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल  न करना

क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट को इस्तेमाल करने से बचें. इससे आपका क्रेडिट स्कोर  पर असर पड़ता है. आम तौर पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो को 40 फीसदी से ज्यादा के स्तर पर होने पर कर्ज का संकेत माना जाता है.  दरअसल, क्रेडिट स्कोर पर क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (Credit Utilization Ratio – CUR) का बहुत असर पड़ता है. आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो इस बात पर डिपेंड करता है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का कितना इस्तेमाल करते हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED