इस शहर में खुला डेटा सेंटर, साइबर सिक्योरिटी बढ़ती मांग को करेगा पूरा

सोफोस इंडिया डेटा सेंटर को मुंबई में अमेजन वेब सर्विसेज होस्ट करता है. एशिया प्रशांत और जापान रीजन में सोफोस का यह तीसरा डेटा सेंटर है. इसके अलावा दो और सेंटर ऑस्ट्रेलिया और जापान में हैं.

sophos on Monday announced that its new data center in Mumbai is now open
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • सोफोस का नया डेटा सेंटर मुंबई में खुला है.
  • डाटा सेंटर सोफोस सेंट्रल की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा

Sophos Opens Data centre: अगली पीढ़ी की साइबर सिक्योरिटी ग्लोबल लीडर सोफोस का नया डाटा  सेंटर मुंबई में खुल चुका है. सोफोस का दावा है कि डेटा सेंटर सोफोस सेंट्रल की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा. क्लाउड मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म जो सोफोस के एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन के साइबर सुरक्षा प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो का सपोर्ट करता है.

कंपनी ने जारी किया बयान

सोफोस के भारत और सार्क के लिए सेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील शर्मा ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक "स्थानीय डेटा केंद्र सोफोस को उन कमर्शियल इश्यू को एड्रेस करने में कामयाब बनाता है, जो इन संगठनों के साइबर सुरक्षा खरीद पर असर डालते हैं. इससे ग्राहकों और भागीदारों के लिए सोफोस से साइबर खतरे से सुरक्षा और इसका पता लगाने और डेटा स्टोरेज विकल्पों तक पहुंच बनाना आसान हो जाएगा.

डेटा सेंटर इस तरह करेगा मदद

डेटा सेंटर किसी भी साइज के निजी और सार्वजनिक संगठनों को देश में डेटा को स्टोर करने, मैनेजमेंट और एक्सेस करने में सक्षम बनाता है. जिससे लोकल डेटा की सेफ्टी नियमों को पूरा करने के रास्ते खुलते हैं.  नए डेटा सेंटर तक पहुंच के साथ पोर्टफोलियो में शुरूआती प्रोडक्टस और सेवाओं में सोफोस एक्सटेंडेड डिटेक्शन एंड रिस्पांस (एक्सडीआर), सोफोस इंटरसेप्ट एक्स, सर्वर के लिए इंटरसेप्ट एक्स, सोफोस एन्क्रिप्शन और सोफोस मैनेज्ड थ्रेट रिस्पॉन्स सेवाएं शामिल हैं.

बता दें कि सोफोस इंडिया डेटा सेंटर को मुंबई में अमेजन वेब सर्विसेज होस्ट करता है. एशिया प्रशांत और जापान रीजन में सोफोस का यह तीसरा डेटा सेंटर है. इसके अलावा दो और सेंटर ऑस्ट्रेलिया और जापान में हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED