Delhi Budget 2024: महिलाओं को 1000 रुपए, बिजनेस ब्लास्टर स्कीम, साल 2025 तक 10 हजार बसें... Arvind Kejriwal सरकार के बजट की बड़ी बातें जानिए

दिल्ली सरकार ने 76000 हजार करोड़ का बजट पेश किया है. केजरीवाल सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' का ऐलान किया है. इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को मासिक एक हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा सरकार ने शिक्षा बजट 16396 करोड़ रुपए कर दिया है. पिछले साल दिल्ली का बजट 78800 करोड़ रुपए का था.

Atishi presents Delhi Budget
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. इस बार केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है. इसके लिए सरकार ने बजट में 2000 करोड़ रुपए का आवंटन किया है. इस योजना के तहत सरकार 10 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने एक हजार रुफए देगी. इसके साथ ही सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना कर दिया है. साल 2024-25 के लिए दिल्ली का शिक्षा बजट 16396 रुपए किया गया है.

बजट की बड़ी बातें-

वित्त मंत्री आतिशी ने साल 2024-25 के लिए 76000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. दिल्ली सरकार ने इस बार के बजट को 'केजरीवाल का राम राज्य' (#KejriwalKaRamRajya) करार दिया है. चलिए आपको दिल्ली की केजरीवाल सरकार के 10वें बजट की बड़ी बातें बताते हैं.

  • बजट में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के लिए 80 हजार करोड़ रुपए का आवंटन.
  • मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है. इसके लिए 2000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
  • दिल्ली में साल 2025 तक सार्वजनिक परिवहन के लिए 10 हजार बसें करने का जिक्र बजट में है. इसमें से 80 फीसदी ई-बसें होंगी.
  • दिल्ली मेट्रो के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
  • विश्वविद्यालयों और आईटीआई में बिजनेस ब्लास्टर योजना चालू की जाएगी. इसके लिए 5 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
  • दिल्ली के 360 से अधिक गांवों में एक हजार किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाएगा.
  • साल 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8685 करोड़ रुफए आवंटित किए गए हैं. सरकार अस्पतालों के लिए 6215 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
  • मोहल्ला क्लीनिक के लिए 212 करोड़  और सरकारी अस्पतालों में जरूरी दवाइयों के लिए 658 करोड़ रुपए दिए गए हैं. सरकारी अस्पतालों के विस्तार और नए अस्पतालों के निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
  • इस बार शिक्षा का बजट बढ़ाया गया है. साल 2024-25 के लिए शिक्षा बजट 16396 करोड़ रुपए है. जबकि साल 2014-15 में यह 6554 करोड़ रुपए था.
  • साल 2015 के बाद से दिल्ली में 22711 नए क्लासरूम बनाए गए हैं. 9 साल में 400 प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग के लिए कैंब्रिज भेजा गया है. जबकि 950 से ज्यादा टीचर्स को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.
  • इस बजट में पेंशनधारियों के लिए 2714 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
  • दिल्ली जल बोर्ड के लिए 7195 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
  • कच्ची कॉलोनियों के लिए बजट में 902 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

देश की जीडीपी में दिल्ली की दोगुना योगदान-
बजट भाषण में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली की आबादी देश की जनसंख्या का सिर्फ 1.55 फीसदी है. लेकिन देश की जीडीपी में इसका योगदान दोगुने से अधिक है. साल 2023-24 में देश की औसत जीडीपी में दिल्ली का योगदान 3.89 फीसदी होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2013 में जब हम राजनीति में आए थे, तब लोगों का लोकतंत्र से भरोसा उठ गया था. सरकारें आती-जाती रहती थी. लेकिन लोगों की जिंदगी में कोई सुधार नहीं होता था. लेकिन अरविंद केजरीवाल उम्मीद की किरण बनकर आए और भारी बहुमत की सरकार बनाई.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED