Success of Startups: सरकारी स्कूल के छात्रों के स्टार्टअप्स को मिल रही है सफलता, 10 लाख रुपए तक पहुंच रहा है टर्नओवर

दिल्ली सरकार ने साल 2021 से Entrepreneurship Mindset Curriculum (EMC) की शुरुआत की और इसके तहत पिछले तीन सालों में सरकार लाखों बच्चों को बिजनेस के लिए सीड मनी दे चुकी है.

Aryan Jaimini, Founder of Metal Mate
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उम्र महज एक संख्या है. और समय-समय पर बहुत से लोग अपने कारनामों से इस बात को साबित करते रहते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे छात्रों के बारे में जिनके स्टार्टअप्स का कुल टर्नओवर 10 लाख रुपए पहुंच चुका है. सिर्फ एक साल में, इन 11वीं कक्षा के छात्रों ने 10 लाख रुपये कमाए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में अपनी शुरुआत के बाद से, दिल्ली सरकार द्वारा अपने उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम (ईएमसी) के तहत चलाए जा रहे उद्यमिता कार्यक्रम ने 2021 में लगभग 3 लाख छात्रों, 2022 में 2.4 लाख छात्रों और 2023 में अब तक 2.43 लाख छात्रों को 2,000 रुपये दिए हैं. 

परिवार की हुई मदद
खिचड़ीपुर में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में पढ़ने वाली दिव्यांशी के लिए, यह मंच एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. यह उनके लिए अपने परिवार को यह साबित करने का एक तरीका था कि लड़कियां भी बिजनेस कर सकती हैं.  उनके पिता ने कोविड के दौरान अपनी नौकरी खो दी थी. लेकिन तब दिव्यांशी का बिजनेस आइडिया इतना अच्छा चला कि उन्हें बिजनेस में परिवार का साथ मिल गया. उन्हें अर्बन कंपनी के सह-संस्थापक अभिराज सिंह बहल और शीरोज़ की सह-संस्थापक, सायरी चहल से 1.25 लाख रुपये का अनुदान भी मिला.

वह अब नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं और इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट (आईईवीडी) में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी मां घर पर ट्यूशन पढ़ती है और उसके पिता लकड़ी की पैकेजिंग का काम करने वाले एक ठेकेदार हैं. अब दिव्यांशी उद्यमिता में पीएचडी करने का सपना देखता है और अपने नए उद्यम "Padhaivadaai" के साथ बच्चों को शिक्षा लेने में मदद करना चाहती हैं, जो सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट क्लासेज के साथ-साथ दिल्ली भर में चार केंद्रों पर ट्यूशन देता है. 

आर्ट स्टार्टअप की सफलता 
दिल्ली के रहने वाले आर्यन जैमिनी के लिए कला ही सब कुछ है. उनके जैसे मध्यमवर्गीय परिवारों के सरकारी स्कूल के छात्रों को ज्यादातक सिर्फ पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. लेकिन वह यह साबित करना चाहते थे कि कोई कला से जीवन बना सकता है. 20 वर्षीय आर्यन 'Metal Mate' नामक एक स्टार्टअप चलाते हैं जो कबाड़ को सजावटी सामान में बदलकर सोशल मीडिया और बाजारों में प्रदर्शनियों में बेचते हैं. 

आर्यन और उनकी पांच लोगों की टीम को 2021 में सीड मनी मिली, जब वह रोहिणी सेक्टर 21 में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे थे. आज, स्टार्टअप ने एक साल में लगभग 85,000 रुपये कमाए हैं. उनके परिवार में उनके पिता अकेले कमाने वाले हैं. लेकिन अब वह अपने दोनों छोटे भाई-बहनों की शिक्षा का खर्च उठा सकते हैं. 
एनएसयूटी में आईईवीडी में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद, वह विदेश जाकर आर्ट में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इस बीच, वह एक कला मंच के लिए एक पोर्टल बनाने पर काम कर रहे हैं - Wepaintlife.in - जहां छात्र अपने विचार साझा कर सकते हैं जिन्हें वह जीवन में लाएंगे. 

शुरू किया चिप्स का बिजनेस
रिया शर्मा सर्वोदय कन्या विद्यालय, लोनी रोड में बारहवीं कक्षा में पढ़ रही थीं, जब उन्होंने आठ लोगों की टीम के साथ मिलकर हेल्थ फूड वैगन में जाने का फैसला किया और पालक, चुकंदर, चावल और आलू से बने चिप्स बेचने का विचार रखा. आज उनका बिजनेस, "Potatoroids", हर महीने 25,000 रुपये कमाता है और लगभग 18 महिलाओं को रोजगार देता है. रिया एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं और बहुत छोटी उम्र से ही उन्होंने सीखा कि महिला सशक्तिकरण जरूरी है. रिया भी इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप और वेंचर डेवलपमेंट में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. 

उनकी मां एक गृहिणी हैं और उनके पिता की बढ़ई की दुकान है. वह हमेशा एक सफल व्यवसाय चलाने का सपना देखती हैं और पोटाटेरॉइड्स को बड़ा बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED