Dhanteras: धनतेरस के दिन सोना खरीदने का है महत्व! जानिए गोल्ड में इंवेस्ट करने के अलग-अलग तरीके

दिवाली उत्सव के पहले दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. अब तक लोग धनतेरस पर गहनों की शॉपिंग करते हैं लेकिन बदलते समय के साथ सोने में निवेश करने के तरीके भी बदल रहे हैं.

Gold Investment
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

धनतेरस पर सोना खरीदने की परंपरा बहुत ही पुरानी है. गहनों के रूप में फिजिकल सोने से लेकर गोल्ड ईटीएफ या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जैसे उत्पादों के माध्यम से डिजिटल निवेश तक, आप कई तरह से गोल्ड में इंवेस्ट कर सकते हैं. 

फिजिकल सोना यानी गहने खरीदना
सोना हमेशा से लिक्विड निवेश का एक साधन रहा है, जिसके एवज में कोई लोन के रूप में पैसा भी उधार ले सकता है. हालांकि, फिजिकल गोल्ड में निवेश की कई चुनौतियां हैं, खासकर इसके स्टोरेज और सुरक्षा को लेकर. सोने के आभूषण बनाते समय ज्वैलर्स लेबर चार्ज भी लगाते हैं, जिसे आप बेचते समय नहीं वसूल सकते. आभूषण खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि आप उसका मूल्य वजन और शुद्धता के आधार पर लें, क्योंकि केवल 24 कैरेट को ही शुद्ध सोना माना जाता है. यह भी ध्यान रखें कि गोल्ड बार या सिक्कों की रिसेल वैल्यू फिजिकल सोने से ज्यादा हो सकती है. 

गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड)
गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) डिजिटल रूप से सोने में निवेश करने का एक सुविधाजनक तरीका है. ये सोने की कीमत से जुड़े पैसिव इंवेस्टमेंट हैं और स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार किया जाता है. यहां, गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट एक ग्राम फिजिकल गोल्ड के बराबर है. प्रचलित बाजार दर पर भौतिक सोना खरीदने के लिए इन्हें आसानी से बेचा जा सकता है. 

गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के लिए आपको सिर्फ एक डीमैट खाता खोलना होगा. गोल्ड ईटीएफ कई फायदे देता है, जैसे कि आप फिजिकल सोना खरीदे बिना भी अपना गोल्ड पोर्टफोलियो में बढ़ा सकते हैं, और सोने की कीमत बढ़ने पर इससे ज्यादा फायदा मिलेगा. यह लिक्विड, कॉस्ट-इफेक्टिव इंवेस्टमेंट उन निवेशकों के लिए एक पॉपुलर विकल्प है जो सोने के बाजार में लॉन्ग-टर्म या शॉर्ट-टर्म निवेश चाहते हैं.

गोल्ड म्यूचुअल फंड
पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए सोने में निवेश करने के लिए गोल्ड म्यूचुअल फंड एक और सुविधाजनक विकल्प है. ये प्रोफेशनली मैनेज्ड फंड हैं जो सोने से संबंधित विभिन्न परिसंपत्तियों (Assets), जैसे सोने के खनन स्टॉक, बुलियन और खनन कंपनियों में निवेश करने के लिए कई निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके काम करते हैं. गोल्ड ईटीएफ की तरह, वे निवेशकों को फिजिकल सोने में निवेश किए बिना सोने के बाजार में निवेश की अनुमति देते हैं. 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) सोने में डिजिटल रूप से निवेश करने का एक और लोकप्रिय विकल्प है. एसजीबी भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी की गई सरकारी सिक्योरिटीज हैं जो सोने के ग्राम में अंकित होती हैं और 2.5% प्रति वर्ष के ब्याज के साथ आती हैं. निवेशकों को समय-समय पर ब्याज और मैच्योरिटी पर मूल राशि मिलती है, जो सोने की मौजूदा कीमत से जुड़ा होता है. इसमें स्टोरेज की टेंशन नहीं होती है और सोने की कीमतों से जुड़ी पूंजी प्रशंसा और ब्याज आय एसजीबी से जुड़े कुछ लाभ हैं.

व्यक्तियों के लिए एसजीबी में न्यूनतम निवेश 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है, लेकिन इन सीमाओं को समय-समय पर सरकार द्वारा संशोधित किया जा सकता है. निवेश करने से पहले, आपको यह भी पता होना चाहिए कि SGB में सेकंडरी मार्केट में लिक्विडिटी की कमी होती है और इनका कार्यकाल निश्चित होता है. साथ ही, उनके द्वारा दिया जाने वाला ब्याज भी टेक्सेबल है.

डिजिटल गोल्ड
यह सोने में निवेश का एक अन्य प्रकार है जहां आप छोटे डिनोमिनेशन्स में सोना ऑनलाइन खरीद सकते हैं. यह इंवेस्टर्स को सिक्योर वॉल्ट में स्टोर फिजिकल गोल्ड का पोर्शन लेने की अनुमति देता है. यह निवेश आपको भौतिक सोने के निवेश के साथ आने वाली चुनौतियों के बारे में चिंता किए बिना सोने के बाजार में निवेश की अनुमति भी देता है. कई डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म और निवेश ऐप डिजिटल सोने में निवेश की सुविधा देते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED