Mumbai to Ayodhya Flight: अयोध्या से मुंबई की सीधी फ्लाइट, जानिए क्या होगा किराया और टाइमिंग

6 जनवरी से अयोध्या से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट की शुरुआत होगी, जबकि अहमदाबाद से राम की नगरी के लिए फ्लाइट की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इसके बाद अब इंडिगो ने मुंबई से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट का ऐलान किया है.

Indigo Flight
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी. देशभर से अयोध्या पहुंचने के लिए भी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. नई दिल्ली से अयोध्या की सीधी फ्लाइट शुरू की गई है. अब अयोध्या से मुंबई के लिए सीधी कनेक्टिविटी की शुरुआत हो रही है. 15 जनवरी से इन दोनों शहरों के बीच सीधी फ्लाइट की शुरुआत होगी.

2.25 घंटे में मुंबई से अयोध्या-
इंडिगो ने मुंबई से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट का ऐलान किया है. इसकी शुरुआत 15 जनवरी को होगी. अयोध्या से दोपहर सवा तीन बजे इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी. जबकि शाम 5 बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी. ये सफर 2 घंटे 25 मिनट पर सफर पूरा होगा. 15 जनवरी को अयोध्या से मुंबई के लिए फ्लाइट का किराया 4599 रुपए रखा गया है.

30 दिसंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन-
अयोध्या में 30 दिसंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. ऑनलाइन पोर्टल हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक मडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के साथ ही अयोध्या से दिल्ली, अहमदाबाद की फ्लाइट कनेक्टिविटी की घोषणा के बाद इंडिगो ने मुंबई और अयोध्या के बीच सीधी कनेक्टिविटी की घोषणा की है, यह 15 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी.

दिल्ली के लिए फ्लाइट का हो चुका है ऐलान-
इंडियो ने अयोध्या से कई शहरों के लिए फ्लाइट की शुरुआत करने का ऐलान किया है. इसमें दिल्ली और अहमदाबाद शामिल हैं. नई दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट की शुरुआत 6 जनवरी 2024 को होगी. जबकि 11 जनवरी से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट की शुरुआत होगी.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED