Disney layoff: डिज्नी में 7000 लोगों की छंटनी...हॉटस्टार से अचानक कम हुए 38 लाख यूजर्स

अमेरिकी कंपनियों में छंटनी का दौर लगातार जारी है. फेसबुक के बाद अब कर्मचारी निकालने वाली कंपनियों की लिस्‍ट में वॉल्‍ट डिज्‍नी (Walt Disney) का नाम भी जुड़ गया है. खबर है कि कंपनी ने लगभग 7000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है.

Disney
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • कम हो रहे सब्सक्राइबर
  • सामने हैं कई चुनौतियां

दुनियाभर में बड़ी-बड़ी कंपनियों में मंदी के कारण लाखों कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है.फेसबुक,मेटा और गूगल के बाद इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम शामिल हो गया है. एंटरटेनमेंट की दिग्गज कंपनी डिज़्नी ने भी कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है. कंपनी के सीईओ बॉब इगर (Bob Iger) ने 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है. इसे सीईओ बॉब इगर का पहला बड़ा फैसला माना जा रहा है. उन्हें पिछले साल के अंत में कंपनी की बागडोर संभाली थी. 

छंटनी का ये आंकड़ा एंटरटेनमेंट कंपनी डिज्नी के वैश्विक कर्मचारियों की संख्या का लगभग 3 फीसदी है, जिसमें कटौती की जा रही है. डिज्नी के तिमाही के नतीजे आने के बाद कंपनी ने इसका ऐलान किया. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि छंटनी का ये फैसला कंपनी में 5.5 अरब डॉलर की लागत को बचाने के लक्ष्य के तहत लिया गया है.

कितने घट जाएंगे कर्मचारी
विश्लेषकों को एक कॉल पर इगर ने कहा, "मैं इस निर्णय को हल्के में नहीं लेता. मेरे मन में दुनिया भर में हमारे कर्मचारियों की प्रतिभा और समर्पण के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है." साल 2021 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, समूह ने उस वर्ष 2 अक्टूबर तक दुनिया भर में 190,000 लोगों को रोजगार दिया था, जिनमें से 80 प्रतिशत फुल-टाइम थे. छंटनी के बाद डिज्‍नी की कुल वर्कफोर्स में 3.6 फीसदी की कमी आ जाएगी.

कम हो रहे सब्सक्राइबर
वॉल्ट डिज़्नी द्वारा स्थापित कंपनी ने बताया कि इसकी स्ट्रीमिंग सेवा ने पिछली तिमाही में ग्राहकों की संख्या में पहली बार गिरावट देखी क्योंकि उपभोक्ताओं ने खर्च में कटौती की. डिज्‍नी की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा डिज्नी + हॉटस्टार (Disney+Hotstar) ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 38 लाख पेड सब्‍सक्राइबर खो दिए हैं. एक्टिविस्ट निवेशक नेल्सन पेल्ट्ज़ ने भी कंपनी पर स्ट्रिमिंग सेवा पर बेतहाशा खर्च करने का आरोप लगाया था. ऐसा समझा जा रहा है कि यूजर्स बेस कम होने के बाद ही कंपनी ने खर्चे घटाने के लिए कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है. अनुमान है कि छंटनी से 5.5 अरब डॉलर सालाना बचेंगे. डिज्नी+ हॉटस्टार का मेंबर बेस तिमाही के लिए 57.5 मिलियन था, जो पिछली तिमाही में 61.3 मिलियन से 6 प्रतिशत कम था.

इगर, जिन्होंने लगभग दो दशकों तक कंपनी का संचालन करने के बाद 2020 में सीईओ के रूप में कदम रखा था को निदेशक मंडल द्वारा उनके रिपलेस्मेंट बॉब चापेक को बाहर करने के बाद वापस लाया गया था. लेकिन वो भी लागतों पर लगाम नहीं लगा सके. चापेक को अधिकारियों के एक छोटे समूह के इर्द-गिर्द सत्ता को केंद्रीकृत करने के लिए भी चुना गया, जिन्होंने हॉलीवुड के कम अनुभव के बावजूद कंटेंट पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए.

सामने हैं कई चुनौतियां
सीईओ के रूप में इगर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इगर ने कहा कि कंपनी टेलीविजन और फिल्म दोनों में जो कुछ भी बनाती है, उसकी लागत पर अब कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रतिस्‍पर्धा के कारण चीजें महंगी हो गई हैं.डिज़्नी फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस के साथ विवाद में भी फंस गया है, जो वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड के आसपास के क्षेत्र का नियंत्रण वापस लेना चाहते हैं, जिसे अब तक मनोरंजन दिग्गज द्वारा नियंत्रित किया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED