इस महीने कर लें ये तीन जरूरी काम, वरना नहीं उठा पाएंगे जरूरी योजनाओं के लाभ

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों को 31 अगस्त तक KYC कराने को कहा है. बैंक के अनुसार KYC न कराने पर बैंक अकाउंट बंद किया जा सकता है.

इस महीने कर लें ये तीन जरूरी काम, वरना नहीं उठा पाएंगे जरूरी योजनाओं के लाभ
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • वेरिफाई करे इनकम टैक्स रिटर्न
  • किसान सम्मान निधि के लिए KYC

अगस्त का महीना खत्म होने से पहले आपको कई सारे जरूरी काम निपटा लेने चाहिए. अगर आप पीएम किसान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो 31 अगस्त तक e-kyc कराना जरूरी है. अगर आप नहीं कराते हैं तो आपको अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर आपने 31 जुलाई तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है तो आपको 30 अगस्त उसका वेरिफिकेशन भी करना है. चलिए आज आपको तीन ऐसे जरूरी काम याद दिलाते हैं, जिन्हें आपको 30 अगस्त से पहले निपटा लेना है.

वेरिफाई करे इनकम टैक्स रिटर्न
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई बीत चुकी है. ऐसे में अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया है, तो उसका वेरिफिकेशन जरूर करवा लें. बिना वेरिफिकेशन के टैक्स रिटर्न फाइल करने का प्रोसेस अधूरा माना जाता है. पहले वेरिफिकेशन भरने का समय 120 दिन होता था, जिसे घटाकर अब 30 दिन कर दिया गया है. 

किसान सम्मान निधि के लिए KYC
PM किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों को 31 अगस्त तक e-kyc करानी है. जो भी किसान इस तारीख तक e-kyc नहीं कराएंगे उन्हें अगले किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. किसान दो तरीकों से e-kyc पूरी कर सकते हैं. किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी अपनी e-kyc कर सकते हैं, इसके अलावा घर बैठे ऑनलाइन भी आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से e-kyc कर सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक करवा लें KYC
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों को 31 अगस्त तक KYC कराने को कहा है. बैंक के अनुसार KYC न कराने पर बैंक अकाउंट बंद किया जा सकता है. जिन ग्राहकों का KYC बाकी है, वे इसे जल्द पूरा कर लें, वर्ना बाद में अकाउंट चलाने में दिक्कत आ सकती है. जिन लोगों ने 31 मार्च 2022 तक अपना KYC करा लिया, उन्हें कोई परेशानी नहीं आएगी.


 

Read more!

RECOMMENDED