ट्विटर पर छंटनी के मूड में Elon Musk, जानिए इससे पहले और कब हुआ है ऐसा

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद अब ट्विटर में लोगों की छंटनी की बात कही है. इसके पीछे मस्क का मकसद ट्विटर को पहले से और बेहतर बनाना है .

musk in a mood to cut workforce at twitter
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

Twitter Job Cuts: एलन मस्क (Elon Musk) ने  ट्विटर में नौकरियों (Twitter Job Cuts) में कटौती करने की बात कही है. मस्क ने बैंकरों से बातचीत में कहा कि ट्विटर और बेहतर काम करे इसके लिए कुछ कदम उठाए जाएंगे, इसमें  नौकरी की कटौती भी शामिल है. 

वहीं इस मामले पर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल का कोई बयान नहीं आया है. रिपोर्टस के मुताबिक पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा था कि 'इस समय कोई छंटनी नहीं होगी'.  दूसरी तरफ रिपोर्टस ये बताती हैं कि कंपनी का पॉलिसी डिपार्टमेंट नौकरी में करता है यानी ये पूरी तरह से पॉलिसी डिपार्टमेंट के हाथ में है.  

वहीं 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण के बाद पराग अग्रवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट में ल‍िखा कि मैंने यह काम ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए किया है. इससे ट्विटर ना सिर्फ सही दिशा में काम करेगा साथ ही ट्विटर की सर्विस पहले से और ज्यादा मजबूत होगी.  

मस्क ने इस सप्ताह ट्विटर के नीति प्रमुख विजया गड्डे की आलोचना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. जिसमें कैपिटल हिल हिंसा के मद्देनजर जो बाइडेन के बेटे हंटर के लैपटॉप से जुड़े हुए कुछ स्टोरीज को सेंसर कर लिया गया था.

इससे पहले साल 2015 में भी ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे ने कुल 4,100 कर्मचारियों में से आठ प्रतिशत की छंटनी की थी.  इस सिलसिले में डोरसे ने कहा था कि ये फैसला हमारे लिए मुश्किल है लेकिन ट्विटर के हित में ये सही होगा. 

 

Read more!

RECOMMENDED