Elon Musk: दो इंजीनियर्स ने शुरू की थी Tesla, एलन मस्क ने वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी में 75 लाख डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर बुलंदियों पर पहुंचाया

एलन मस्क ने टेस्ला के 6.9 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए हैं. टेस्ला ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को यह जानकारी दी है. टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है.

Elon Musk
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है.
  • एलन मस्क ने टेस्ला के 6.9 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए हैं.

एलन मस्क ने टेस्ला के 6.9 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए हैं. टेस्ला ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को यह जानकारी दी है. ऐसा उन्होंने क्यों किया इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है.

दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है टेस्ला

टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है. टेस्ला मोटर्स की स्थापना 2003 में इंजीनियरों मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टारपेनिंग द्वारा एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता के रूप में की गई थी. इसके बाद दोनों ने मस्क से मुलाकात की. उस वक्त मस्क पहले से ही बड़े स्टार्टअप को लॉन्च कर चुके थे. दुनियाभर में उनका नाम था. जब कंपनी को फंडिग की मुश्किलें आने लगीं तो मस्क ने शुरुआती दौर में फंडिंग का नेतृत्व किया. उन्होंने इसमें 75 लाख डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया और जल्द ही वह निदेशक मंडल के प्रमुख के रूप में कंपनी का हिस्सा बन गए. मस्क 2008 में टेस्ला के सीईओ बने. इसी साल टेस्ला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार रोडस्टर लॉन्च की थी. इस समय तक वो कंपनी में 7 करोड़ डॉलर (करीब 300 करोड़ रुपए) का इन्वेस्टमेंट कर चुके थे.

मस्क नहीं हैं टेस्ला के संस्थापक

टेस्ला मोटर्स का नाम निकोला टेस्ला के नाम पर रखा गया था. आज टेस्ला के विभिन्न देशों में 438 स्टोर हैं. इसके पास 30,000 से अधिक चार्जिंग पोर्टल का नेटवर्क है. एलन मस्क टेस्ला के प्रमुख हैं. उन्हें अक्सर कंपनी के संस्थापक के रूप में माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. मस्क, इस कंपनी के को-फाउंडर, सीईओ और प्रोडक्ट आर्किटेक्ट है. 2004 से 2008 तक टेस्ला ने काफी तरक्की की. चूंकि कंपनी नई थी लोगों को नया एक्सपीरिएंस दे रही थी. कंपनी ने अपना पहला मैनुफैक्टरिंग प्लांट फ्रेमोंट में खोला. इसकी स्थापना सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने के उदेश्य के साथ की गई थी. 2010 में टेस्ला ने अपना आईपीओ लॉन्च किया. इसके आते ही कंपनी के शेयर 1,229% बढ़ गए. टेस्ला का मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सास में है. 

सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लाने का इरादा

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला कारों के अलावा, इलेक्ट्रिक कारों में लगने वाले पुर्जे और बैट्रियां बनाती है जिन्हें दूसरे कार निर्माताओं को बेचा जाता है. मस्क कार उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाना चाहते हैं. वे कुछ सालों में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लाने का भी इरादा रखते हैं. 2019 की तिमाही में कंपनी को 827 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. सितंबर 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 64 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा. साल 2021 में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 71 फीसदी उछलकर 53.8 अरब डॉलर रहा. 2021 में टेस्ला ने कुल 65 लाख ईवी कारें दुनिया भर में बेची थीं. टेस्ला की नेटवर्थ जहां 67 लाख करोड़ रुपए है. टेस्ला ने 2020 में रोडस्टर का नया मॉडल लॉन्च किया. यह दुनिया में अब तक की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है.

साउथ अफ्रीकन कनाडाई-अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर, इन्वेस्टर, इंजीनियर और इन्वेंटर एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं. मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला, रॉकेट निर्माता स्पेस एक्स और टनलिंग स्टार्टअप बोरिंग कंपनी सहित कई कंपनियों के को-फाउंडर हैं. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 227 अरब डॉलर है.

 

Read more!

RECOMMENDED