PF Withdrawal: अब 3 दिन के बजाय 1 घंटे में निकल जाएगा PF का पैसा, जानिए कैसे करना होगा क्लेम

आप जब भी कहीं नौकरी करते हैं इसके लिए आपको सैलरी के तौर पर पैसे मिलते हैं, जिससे आप अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं और घर खर्च चलाते हैं. इसके अलावा आपकी हर महीने की सैलरी से कुछ पैसे पीएफ के तौर पर कटते हैं, जिन्हें एक पीएफ अकाउंट में जमा करवाया जाता है. यह एक ऐसा फंड है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों हर महीने कर्मचारी के मूल वेतन का 10 प्रतिशत पैसा इसमें जमा करते हैं.

Indian Currency
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • अब मेडिकल बिल की जरूरत नहीं
  • तीन दिन के बजाये एक घंटे में आएगा पैसा

आप जब भी कहीं नौकरी करते हैं इसके लिए आपको सैलरी के तौर पर पैसे मिलते हैं, जिससे आप अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं और घर खर्च चलाते हैं. इसके अलावा आपकी हर महीने की सैलरी से कुछ पैसे पीएफ के तौर पर कटते हैं, जिन्हें एक पीएफ अकाउंट में जमा करवाया जाता है. 
यह एक ऐसा फंड है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों हर महीने कर्मचारी के मूल वेतन का 10 प्रतिशत पैसा इसमें जमा करते हैं. EPF खाते में जमा राशि का एक हिस्सा कर्मचारी रिटायर होने या नौकरी छोड़ने की स्थिति में निकाल सकते हैं. अब आप कोविड जैसी इमरजेंसी की स्थिति में भी इस फंड से पैसे निकाल सकते हैं.

अब मेडिकल बिल की जरूरत नहीं
अब ईपीएफ की ओर से कर्मचारियों को 1 लाख रुपये तक का मेडिकल एडवांस निकालने की सुविधा शुरू कर दी गई है. अब आप किसी बीमारी के दौरान इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती होने पर भी पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं. पहले भी आप मेडिकल इमरजेंसी के समय ईपीएफ से पैसा निकाल सकते थे, लेकिन ये मेडिकल बिल जमा करने के बाद मिलता था. 

कैसे निकालें पीएफ का पैसा (PF Withdrawal Process)

  • सबसे पहले आपको https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना होगा. फिर आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा.
  • इसके बाद Manage टैब पर जाकर KYC को पूरा करना होगा.
  • KYC वेरिफाई करने के बाद online services पर जाना है और Claim (Form-31, 19 & 10C) को सेलेक्ट करना है.
  • इसके बाद क्लेम स्क्रीन आ जाएगी. यहां पर KYC, मेंबर डिटेल समेत अन्य सर्विसेज उपलब्ध होगी.
  • यहां आपको अपने बैंक अकाउंट की आखिरी की 4 डिजिट डालनी होंगी. फिर YES पर क्लिक कर दें. यह सर्टिफिकेट साइन करने के लिए जरूरी होता है.
  • सर्टिफिकेट साइन करने के बाद आपको Proceed for Online Claim पर जाना होगा. फिर Proceed for Online Claim पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से मेडिकल इमरजेंसी को सेलेक्ट करना होगा.
  • यहां आपको कितने पैसे निकालने हैं वो अमाउंट डालना होगा, चेक की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी और अपना पता डालना होगा.
  • फिर Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे Enter कर दें. फिर क्लेम को सबमिट कर दें.
  • इसके बाद आपके अकाउंट में क्लेम का पैसा 1 घंटे के अंदर आ जाएगा.

 

Read more!

RECOMMENDED