EPF Diwali Gift: कर्मचारियों को मिलने लगा PF दिवाली गिफ्ट, खातों में आने लगा ब्याज का पैसा, जानें कैसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस

Employees' Provident Fund Organisation ने कर्मचारियों के PF खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. कुछ कर्मचारियों को ब्याज का पैसा मिल चुका है. बाकी कर्मचारियों के खातों में भी ब्याज का पैसा आ जाएगा. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते में निवेश पर ब्याज दर 8.15 फीसदी है.

EPFO ने कर्मचारियों के PF खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

दिवाली से पहले पीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा मिला है. कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा आना शुरू हो गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने भविष्य निधि (PF) खातों में ब्याज जमा करना शुरू कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते में निवेश पर ब्याज दर 8.15 फीसदी है. कुछ कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा मिल भी चुका है. जबकि बाकी कर्मचारियों के खातों में ब्याज का पैसा धीरे-धीरे आ रहा है.

ब्याज में कोई कटौती नहीं होगी-
ईपीएफओ की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि ब्याज जमा करने का प्रोसेस पाइपलाइन में है. यह जल्द ही पूरा हो जाएगा. जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, उसका पूरा भुगतान किया जाएगा. ब्याज में कोई कटौती नहीं होगी. कृपया धैर्य बनाए रखें.

24 करोड़ खातों में ब्याज जमा-
केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि 24 करोड़ से अधिक खातों में ब्याज पहले ही जमा किया जा चुका है. आपको बता दें कि हर साल वित्त मंत्रालय की सिफारिश से ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) के जरिए पीएफ ब्याज दर तय की जाती है. इस साल ईपीएफओ की तरफ से जून में ईपीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया गया था.

कैसे चेक करें EPF बैलेंस-
भविष्य निधि खाते का बैलेंस चेक करने का कई तरीका है. टेक्स्ट मैसेज, मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि किस तरीके से कैसे बैलेंस चेक कर सकते हैं.

उमंग ऐप से बैलेंस चेक करने का तरीका-
कोई भी व्यक्ति उमंग ऐप के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या है तरीका.

  • सबसे पहले गूगल ऐप से उमंग ऐप को डाउनलोड करें.
  • इसके बाद आपको उमंग ऐप पर लॉग-इन करना होगा.
  • इसमें मोबाइल नंबर, मेरी पहचान, डिजिलॉकर के जरिए लॉग-इन किया जा सकता है.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको उमंग ऐप के सर्च पर सर्विसेज लिखना है और सर्च करना है.
  • अब आपको ईपीएफओ की सर्विस शो होगी. अब आप सर्विस ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • यहां आपको अपने पीएफ अकाउंट को बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक पर क्लिक करें.
  • पासबुक पर आपको इंप्लाई सेंट्रिक सर्विस और जनरल सर्विस में से इंप्लॉयर सेंट्रिक सर्विस सो सिलेक्ट करना है.
  • अब आप अफना यूएएन नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • अब आप ओटीपी दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका ईपीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा और आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

एसएमएस से कैसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस-
ईपीएफ कस्टमर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN टाइप करके 7738299899 नंबर पर भेज देना होगा. इसके बाद आपको खाते में जमा राशि का पता चल जाएगा. आपको उत्तर अंग्रेजी भाषा में मिलेगा. लेकिन अगर आप किसी दूसरी भाषा में बैलेंस जानना चाहते हैं तो उस भाषा का कोड जोड़ना होगा. जैसे अगर आप हिंदी में ईपीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN HIN टाइप करके 7738299899 नंबर पर मैसेज भेज दें. आपको हिंदी में ईपीएफ बैलेंस पता चल जाएगा.

EPFO वेबसाइट के जरिए चेक करें EPF बैलेंस-
मिस्ड कॉल और एसएमएस के अलावा ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए भी ईपीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है. चलिए आपको पूरा तरीका बताते हैं.

  • सबसे पहले अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करें.
  • इसके बाद Our Services टैब पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से For employees ऑप्शन को चुनना होगा.
  • इसके बाद Services टैब के तहत Member Passbook ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अगले लॉगिन पेज पर अपना यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें.
  • सही डिटेल दर्ज करने के बाद आपका ईपीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा.
  • इसके बाद आप ईपीएफ पासबुक पर जाएं और ईपीएफ बैलेंस चेक करें.

मिस्ड कॉल के जरिए कैसे चेक करें बैलेंस-
कस्टमर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इससे आपको बैलेंस पता चल जाएगा. हालांकि इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपका UAN आपके केवाईसी विवरण से जुड़ा हो.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED