EPFO Interest Rate Hike: बजट से पहले Modi Government ने करोड़ों लोगों को दिया गिफ्ट, अब PF पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

EPFO Interest Rate 2024: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कर्मचारी भविष्य निधि पर 2023-24 के लिए 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर देने का ऐलान किया है. इससे पहले ईपीएफ पर ब्याज दर 8.15 प्रतिशत था. ब्याज दर बढ़ने से करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा.

EPFO Interest Rate Hike
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST
  • वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर में बढ़ोत्तरी
  • अब EPF मेंबर्स को पीएफ का ब्याज खाते में आने का है इंतजार 

EPFO Rules 2024: बजट से पहले मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ी खुशखबरी दी है. अब कर्मचारियों को पीएफ (PF) अकाउंट में जमा रुपए पर ब्याज ज्यादा मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 11 जुलाई 2024 को कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) डिपॉजिट के लिए ब्याज में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इसी साल फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. इसे अब वित्त मंत्रालय की ओर मंजूरी मिल गई है. ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्याज दर बढ़ाने की जानकारी दी है.   

अभी इतना था ब्याज दर 
अभी पीएफ में जमा रुपए पर ब्याज 8.15 फीसदी की दर से मिलता था, जिसे बढ़ाकर 8.25 फीसदी किया गया है. अब EPF मेंबर्स को पीएफ का ब्याज खाते में आने का इंतजार है.

ईपीएफओ के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने फरवरी में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ पर ब्याज बढ़ाने का ऐलान किया था. पीएफ के ब्याज को 8.15 प्रतिशत सालाना से बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत करने का फैसला किया था. सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे गुरुवार को मंजूरी दी गई है. 

कितने रुपए पर कितना मिलेगा ब्याज
1. PF अकाउंट में यदि बैलेंस 1 लाख रुपए है तो अब 8.25 प्रतिशत के हिसाब से साल में ब्याज 8250 रुपए मिलेगा. 
2. यदि PF अकाउंट में बैलेंस 3 लाख रुपए है तो 8.25 प्रतिशत के हिसाब से साल में ब्याज 24750 रुपए मिलेगा. 
3. यदि PF अकाउंट में बैलेंस 5 लाख रुपए है तो 8.25 प्रतिशत के हिसाब से साल में ब्याज 40750 रुपए मिलेगा. 

इससे पहले कब और कितना मिला ब्याज
ईपीएफओ ने पिछले साल 28 मार्च को 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों के लिए 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की थी. इससे पहले ईपीएफओ ने EPF मेंबर्स को बड़ा झटका दिया था. 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज को घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था.

इससे पहले 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर सात साल के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत कर दिया था, जो 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत था. ईपीएफओ ने 2016-17 में अपने अंशधारकों को 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दिया था. 2015-16 में 8.8 प्रतिशत ब्याज दिया था. ईपीएफओ ने 2013-14 और 2014-15 में 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया था, जो 2012-13 के ब्याज 8.5 प्रतिशत से अधिक था. 2011-12 में ब्याज दर 8.25 प्रतिशत थी. साल 1988-89 से 1999-2000 तक ईपीएफ की ब्याज दर 12 प्रतिशत रही. साल 1952-53 में ईपीएफ की ब्याज दर 3 प्रतिशत थी.

क्या है ईपीएफओ 
EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक रिटायर्मेंट प्लान है. इसके तहत कर्मचारी और नियोक्ता की ओर हर माह एक बराबर धनराशि का योगदान किया जाता है. यह मिलने वाले मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12 प्रतिशत होता है. ईपीएफओ भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

इस संगठन का उद्देश्य कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. ईपीएफओ के तहत संस्था के कर्मचारियों को भविष्य निधि, पेंशन और बीमा से जुड़े कई लाभ दिए जाते हैं. ईपीएफ के लिए देश के वे सभी कर्मचारी पात्र हैं, जो भारत में वेतन पा रहे हैं. ईपीएफओ को 4 मार्च 1952 को गठित किया गया था.

कब मिलता है पीएफ पर ब्याज
EPFO के तहत करीब 7 करोड़ कर्मचारी पंजीकृत हैं. ईपीएफ खाते में ब्याज को मासिक आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, लेकिन ये आपके अकाउंट में साल में एक बार क्रेडिट होता है. ईपीएफओ के ब्याज तय करने के बाद वित्त मंत्रालय अंतिम फैसला लेता है. कर्मचारी भविष्य निधि खाते में ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को दिया जाता है.

ऐसे चेक करें अपना EPF बैलेंस 
आप अपने EPF बैलेंस को घर बैठे चेक कर सकते हैं. आप Umang App, EPFO पोर्टल या मोबाइल फोन से SMS कर पता लगा सकते हैं.

EPFO पोर्टल पर कैसे चेक करें 
1. सबसे पहले EPFO पोर्टल www.epfindia.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद E-Pass Book ऑप्शन पर क्लिक करें. 
3. फिर नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें.
4. लॉग इन करने के बाद Passbook के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें. 
5. PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
6. https://passbook.epfindia.gov.in/ पर डायरेक्ट पासबुक एक्सेस कर सकते हैं.

उमंग ऐप: सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें. फर उस पर रजिस्टर करें. EPFO चुनें और उसके बाद  व्यू पासबुक चुनें. इसके बाद अपना बैलेंस देखने के लिए अपना यूएएन और ओटीपी डालें.

मिस्ड कॉल: आप मिस्ड कॉल करके भी EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मिस्ड कॉल करना होगा. यहा आपको अपने नए योगदान और बैलेंस के विवरण के साथ एक SMS मिल जाएगा.

SMS: आप SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए आपको UAN EPFOHO ENG (या किसी अन्य भाषा में जानकारी के लिए उनका कोड) संदेश के साथ 7738299899 पर एक SMS भेजना है. इस विधि के काम करने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका UAN आपके बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ हो.
 

 

Read more!

RECOMMENDED