Dragon Fruit Cultivation: कुछ किसान खेती-बारी में कम आमदनी होने का रोना रोते हैं. वे अपने बेटा-बेटियों को नौकरी करने की सलाह देते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने नौकरी छोड़कर खेती करने की ठानी और आज वह लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिहार के किशनगंज स्थित ठाकुरगंज नगर के वार्ड नंबर दो निवासी जैमिनी कृष्णा की. कृष्णा सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. उनका 20 लाख रुपए वार्षिक पैकेज था. इसके बावजूद उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के संदेश से प्रेरित होकर अपनी नौकरी को अलविदा कह दिया. विदेशी फल ड्रैगन फ्रूट की खेती करने की ठानी. आज वह ऑर्गेनिक ड्रैगन फ्रूट की खेती से न सिर्फ बंपर कमाई कर रहे हैं बल्कि कई लोगों को रोजगार भी दे रखा है. इतना ही नहीं जैमिनी कृष्णा ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए युवा किसानों को प्रेरित भी कर रहे हैं.
कुछ नया करने का लिया संकल्प
जैमिनी कृष्णा बताते हैं कि कोरोना काल के समय उन्होंने घर लौटकर कुछ नया करने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि उनके जिले में कुछ किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती पहले से कर रहे थे. इन किसानों से कृष्णा ने ड्रैगन फ्रूट की खेती करने की कुछ बेसिक जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने ढाई एकड़ भूमि पर आर्गेनिक ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की. कृष्णा बताते हैं कि यह उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट बन गया. आज वह 4 एकड़ भूमि में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें खूब आमदनी हो रही है. जैमिनी कृष्णा को बीएयू सबौर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में सम्मानित भी किया जा चुका है.
एक पौधा देता है इतना फल
जैमिनी कृष्णा बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट्स की एक बार बुवाई करके 25 सालों तक कमाई की जा सकती हैं क्योंकि इसके पौधे 25 सालों तक फल देते हैं. हर साल ड्रैगन फ्रूट्स का पौधा बढ़ता है और फसल भी अधिक देता है. ड्रैगन फ्रूट्स का एक पौधा सालाना 5 से 8 किलो तक फल दे सकता है. ड्रैगन फ्रूट्स की खेती में सिंचाई की भी बहुत कम जरूरत पड़ती है. इसका देखभाल करना भी आसान होता है. कटीला होने की वजह से आवारा पशु इसको नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि ड्रैगन फ्रूट्स की बाजार में काफी मांग रहती है. यह 150 रुपए किलो से लेकर 300 रुपए किलो तक बिकता है.
ड्रैगन फ्रूट्स की ऐसे करें खेती
ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू करने के लिए फरवरी से अप्रैल तक का महीना सही रहता है. इसकी खेती के लिए 20 से 30 डिग्री तक तापमान उपयुक्त माना जाता है. यदि आपके क्षेत्र का तापमान अधिक है तो आप पॉलीहाउस में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सकते हैं. आप ड्रैगन फ्रूट को कम उपजाऊ जमीन पर भी रोपकर अच्छी पैदावार ले सकते हैं. ड्रैगन फ्रूट को किसी भी मिट्टी में उपजाया जा सकता है लेकिन इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है.
ड्रैगन फ्रूट्स का पौधा 4 से 5 फीट की दूरी पर लगाया जाता है. इस पौधे के समीप एक खंबा या बांस बल्ली लगानी होती है. इसके सहारे से यह पौधा ऊपर की तरफ बढ़ना शुरू करता है. ड्रैगन फ्रूट्स की रोपाई के समय हल्का पानी दिया जाता है. इसके बाद ड्रिप सिंचाई पद्धति से जब जरूरत हो ड्रैगन फ्रूट्स पौधों को पानी दिया जाता है. ड्रैगन फ्रूट्स का पौधा लगाने के बाद आपको फल के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस पौधे को लगाने के बाद पहले साल से ही ड्रैगन फ्रूट का फल मिलने लगता है. ड्रैगन फ्रूट एक सीजन में कम से कम तीन बार फल देता है.