इंडियन ओवरसीज बैंक ने एफडी ब्याज दरों में की कटौती, आज से लागू हुए नए रेट

पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर में 40 आधार अंक घटा दिया है. नई दरें आज यानी 11 अप्रैल, 2022 से शुरू हो गई है.

इंडियन ओवरसीज बैंक ने एफडी ब्याज दरों में की कटौती
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

Indian Overseas Bank FD Rate: पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर में 40 आधार अंक घटा दिया है. नई दरें आज यानी 11 अप्रैल, 2022 से शुरू हो गई है. यानी आज से इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने वाले कस्टमर्स  0.4 फीसदी कटौती के बाद 3 फीसदी ही ब्याज दर मिलेगी. इसी तरह, 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर पहले 3.90 फीसदी थी, लेकिन अब 3.50 फीसदी होगी.

ये होंगी नई ब्याज दरें

इंडियन ओवरसीज बैंक में पहले 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.4 फीसदी ब्याज दर की मिलती थी, जिसे घटाकर अब 4 फीसदी किया गया है. पहले 180 दिन से 1 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 4.90 फीसदी थी, लेकिन अब यह 4.5 फीसदी होगी. हालांकि बैंक ने 1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. इसमें 5.15 फीसदी ब्याज दर होगी.

इसी तरह, 2 साल से 3 साल से कम की एफडी पर 5.2 फीसदी और 3 साल  से ज्यादा की एफडी पर 5.45 फीसदी ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.5 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक आयु) के लिए 0.75 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर बैंक ने जारी रखा है.

पीएनबी ने भी घटाई ब्याज दर

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज में कटौती की है. बैंक ने 10 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर 2.75 फीसदी से घटाकर अब सालाना 2.7 फीसदी कर दिया है. वहीं, 10 लाख रुपये से 500 करोड़ रुपये के बीच बैलेंस पर 2.75 फीसदी ब्याज दर कर दिया है. ये नई दर 4 अप्रैल 2022 से प्रभावी हो गई है.

 

Read more!

RECOMMENDED