केवल 1 रुपये में बनेगा पूरे परिवार का खाना, कारीगर ने बनाया सबसे किफायती चूल्हा, कीमत जानकर आप भी कहेंगे वाह...

इस जुगाड़ वाले चूल्हे का ईजाद करने वाले अशोक की एक छोटी से दुकान मीना बाजार में है. यहीं पर वे छोटे मोटे आविष्कार करते रहते हैं. लोगों का काम करके वे अपना व अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसी कड़ी में जब गैस महंगी होती गई तो इन्होंने जुगाड़ से देशी चूल्हे का ईजाद किया.

किफायती चूल्हा
gnttv.com
  • चंपारण ,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • मात्र आठ सौ की लागत में मिलता है ये चूल्हा
  • बेकार पड़े भूसे से जलता है ये चूल्हा

अब तक आपने बहुत सारे चूल्हों के बारे में सुना होगा या देखा होगा. ये चूल्हा या तो लकड़ी का होगा, या बिजली का, या कोयले का... या फिर गैस का चूल्हा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे चूल्हे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप मात्र एक रुपये के खर्च पर पूरे परिवार का खाना बना सकते हैं. जी हां, केवल 1 रुपये में आप खाना बना सकेंगे.  

1 रुपये के खर्च पर बनेगा खाना 
सुनकर आपको अजूबा लग रहा होगा लेकिन ये सच है. बिहार के मोतिहारी के एक शख्स ने ये काम कर दिखाया है. अशोक ठाकुर एक मामूली लोहार का काम करते हैं, लेकिन इस व्यक्ति ने ही ये किफायती चूल्हा बनाया है. इसमें सिर्फ एक रुपये के खर्च पर आप अपने घर के दस लोगों का खाना बड़े ही आराम से बना सकते हैं. 

छोटे-मोटे आविष्कार करते रहते हैं अशोक ठाकुर  
दरअसल इस जुगाड़ वाले चूल्हे का ईजाद करने वाले अशोक की एक छोटी से दुकान मीना बाजार में है. यहीं पर वे छोटे मोटे आविष्कार करते रहते हैं. लोगों का काम करके वे अपना व अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसी कड़ी में जब गैस महंगी होती गई तो इन्होंने जुगाड़ से देशी चूल्हे का ईजाद किया. इस चूल्हे के लिए इन्हें राष्ट्रपति तक सम्मानित कर चुके हैं. 

मात्र 800 रुपये है कीमत 
चूल्हे की कीमत मात्र आठ सौ रुपये है. इसपर आप अपने घर के लोगो का खाना मात्र एक रुपये में तो बना ही सकते है साथ में अपनी मवेशियों के लिए दाना भी बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप जाड़े के दिनों में इससे आग भी ताप सकते हैं, वो भी मात्र एक रुपये में. आलम ये है कि अब कृषि विभाग इनके चूल्हे को किसानों को सब्सिडी पर देता है. इसके पीछे का मकसद भूसा का प्रयोग कर ईंधन की व्यवस्था करना है. इसकी मदद से किसान अपने घर के लोगों के लिए ईंधन की व्यवस्था कर पाता है, वो भी काफी कम कीमत पर.

(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED