Swiggy पर ये फूड आइटम किया गया है सबसे ज्यादा आर्डर, पिछले 6 साल से बना हुआ है टॉप पर

गुलाब जामुन स्विगी एप पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली मिठाई थी जबकि रसमलाई दूसरे स्थान पर थी. पैन एशियन, इंडियन और चाइनीज ये तीन सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाते हैं, इसके बाद मैक्सिकन और कोरियाई हैं.

Food Delivery
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • दूसर पर रहा समोसा तो तीसरे पर पाव भाजी
  • गुलाब जामुन स्विगी एप पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली मिठाई
  • लोग ढूंढ रहे हैं हेल्थ फोकस्ड फूड

हम अक्सर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हुए काफी कंफ्यूज रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी में लोग सबसे ज्यादा क्या खाने के लिए आर्डर करते हैं? स्विगी (Swiggy) की StatEATstics की रिपोर्ट के अनुसार, हमेशा की तरह सबसे ज्यादा बिरयानी ऑर्डर की जाती है. भारतीयों ने प्रति मिनट 115 बिरयानी का ऑर्डर दिया है, जो पिछले छह साल से इस चार्ट में टॉप पर बना हुआ है.

दूसर पर रहा समोसा तो तीसरे पर पाव भाजी 

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर देसी समोसा रहा है और उसके बाद पाव भाजी है. जो 22 लाख ऑर्डर के साथ भारत का दूसरा पसंदीदा स्नैक है. इसके अलावा, गुलाब जामुन स्विगी एप पर सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली मिठाई थी जबकि रसमलाई दूसरे स्थान पर थी. पैन एशियन, इंडियन और चाइनीज ये तीन सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाते हैं, इसके बाद मैक्सिकन और कोरियाई हैं.

लोग ढूंढ रहे हैं हेल्थ फोकस्ड फूड 

हालांकि, एक नए चलन से पता चलता है कि लोग वर्क फ्रॉम होम के दौरान हेल्थ पर भी फोकस कर रहे हैं. लोग हेल्थ-फोकस्ड रेस्टोरेंट्स से खाना मंगवा रहे हैं. साल 2021 में स्विगी पर हेल्दी खाने की सर्च दोगुनी हो गई है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार, इन रेस्टोरेंट से ऑर्डर में 200% की वृद्धि देखी गई. हैदराबाद और मुंबई के बाद बैंगलोर के लोग अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शियस हैं. प्लेटफॉर्म पर कीटो के ऑर्डर में 23% की वृद्धि हुई और शाकाहारी (Vegetarian) ऑर्डर में भी 83% की वृद्धि हुई है.

कैसे होता है ये एनालिसिस?

दरअसल, StatEATstics का ये एनालिसिस स्विगी के ऑर्डर्स पर निर्धारित है, जिसमें इंस्टामार्ट पर फूड डिलीवरी, ग्रोसरी, स्विगी जिनी और हेल्थहब द्वारा पिक अप एंड ड्रॉप सर्विस शामिल हैं. स्विगी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, रात 10 बजे के बाद पनीर-गार्लिक ब्रेड, पॉपकॉर्न और फ्रेंच फ्राइज सबसे ज्यादा ऑर्डर किये जाने वाले फूड आइटम्स हैं. साथ ही, डिलीवरी पार्टनर्स के लिए शाम 7-9 बजे सबसे ज्यादा बिजी समय है.

इंस्टामार्ट ने किये लगभग 3 करोड़ पैक वितरित 

इंस्टामार्ट ने 2021 में अकेले फलों और सब्जियों के 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा पैक वितरित किए हैं, जिसमें टमाटर, केला, प्याज, आलू और हरी मिर्च शीर्ष पांच फल और सब्जियां थीं. जरूरी चीजों के अलावा, इंस्टामार्ट ने 1 लाख मास्क और 4 लाख से ज्यादा साबुन और हैंडवाश भी बांटें हैं. इसके अलावा, बैंड-सहायता के 70,000 पैक, डायपर के 55,000 पैक और सैनिटरी नैपकिन के 3 लाख पैक बांटें हैं.


 

Read more!

RECOMMENDED