आधार कार्ड अपडेट को लेकर एक गुड न्यूज है. आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने की तारीख बढ़ा दी गई है. पहले अपडेट करने की डेडलाइन 14 दिसंबर 2023 थी. इसमें सिर्फ एक दिन बाकी है. लेकिन डेडलाइन खत्म होने से पहले ही आधार अपडेट करने की तारीख 14 मार्च 2024 कर दी गई है. अगले तीन महीने तक आधार अपडेट करने के लिए कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे. हालांकि इसमें कुछ शर्तें भी हैं. चलिए आपको आधार कार्ड को लेकर नई अपडेट के बारे में सबकुछ बताते हैं.
3 महीने के लिए बढ़ाई गई डेडलाइन-
आधार कार्ड फ्री में अपडेट की डेडलाइन बढ़ा दी गई है. पहले ये डेडलाइन 14 दिसंबर थी. अब इसे बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दिया गया है. UIDAI ने 11 दिसंबर को एक मेमोरेंडम जारी किया. जिसमें कहा गया कि लोगों से आधार अपडेट को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है. जिसे देखते हुए अपडेशन की सर्विस को 3 और महीने के लिए बढ़ाई जा रही है. अब लोग अपने आधार कार्ड फ्री में 14 मार्च तक अपडेट कर सकते हैं.
कहां फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड-
कार्ड धारक myAadhaar पोर्टल पर जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. कस्टमर मुफ्त अपडेटिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करते हैं, तभी फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. अगर आप आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट कराते हैं तो आपको 50 रुपए फीस देना होगा.
14 मार्च के बाद क्या होगा-
Unique Identification Authority of India ने ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख 14 मार्च तक बढ़ा दी है. लेकिन अगर आप अपने आधार कार्ड को 14 मार्च के बाद अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा. अगर आप किसी आधार केंद्र पर कार्ड अपडेट कराते हैं तो ये शुल्क अभी भी देना पड़ेगा. इसका मतलब है कि फ्री में आधार कार्ड सिर्फ ऑनलाइन ही अपडेट हो सकता है.
फ्री में आधार में क्या कर सकते हैं अपडेट-
UIDAI के मुताबिक फ्री में आधार कार्ड धारक प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस को अपडेट किया जा सकता है. इसे अपडेट करने के लिए नाम और फोटो वाले डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. यह आधार से संबंधित दूसरे अपडेट सर्विस को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करता है.
फ्री में क्या अपडेट नहीं कर सकते हैं-
फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट करने की तारीख बढ़ा दी गई है. लेकिन इसमें सबकुछ अपडेट नहीं किया जा सकता है. इसके जरिए आधार कार्ड में नाम, जेंडर, जन्मतिथि और एड्रेस को नहीं बदला जा सकता है.
आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें-
14 मार्च तक आधार कार्ड को फ्री में ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. चलिए आपको ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस बताते हैं.
ये भी पढ़ें: