22 मार्च 2022 से देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी है. सिर्फ 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम स्थिर रहे लेकिन इसके बाद से तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है. आज फिर सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें बढ़ाई है.
पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बार है जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल कीमत में आज 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जिससे राजधानी में पेट्रोल के दाम 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
CNG के दाम भी बढ़े
कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम भी काफी समय से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में सीएनजी गैस के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो की बढ़त के बाद अब 66.61 रुपये प्रति किलो कर दिए गए हैं. पिछले 5 दिन में सीएनजी 6.60 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. जबकि पेट्रोल-डीजल की कीमत 16 दिन में 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है.
दूसरे शहरों में CNG की कीमत
भारत में पांच प्रतिशत बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आपके बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 109.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का इस बारे में कहना है कि अमेरिका, कनाडा समेत विकसित देशों में एक साल में पेट्रोल के दाम 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं. जबकि भारत में केवल पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.