अडानी को पछाड़कर मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, यहां देखें टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट

अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. हिंडेनबर्ग ने बीती 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी कर अडानी ग्रुप पर शेयरों में हेराफेरी के आरोप लगाए थे.

Asia’s Richest Person
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • मुकेश अंबानी बने भारत से अमीर शख्स
  • हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद फिसले शेयर

भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने बुधवार को एशिया के सबसे अमीर शख्स होने का तमगा खो दिया. उनकी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में और गिरावट आई, जबकि उनका कारोबार अमेरिकी इंवेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए गंभीर धोखाधड़ी के आरोपों से जूझ रहा है.

मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स

फोर्ब्स के रियल-टाइम ट्रैकर के अनुसार, भारत में बुधवार दोपहर तक अडानी की कुल संपत्ति 13 बिलियन डॉलर कम होकर 75.1 अरब डॉलर रह गई है. दिन की शुरुआत में वे आठवें स्थान पर थे और दोपहर तक वे इस सूची में 15वें स्थान पर आ गए. 83.8 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. वे इस सूची में नौवें स्थान पर हैं. कुछ ही दिनों पहले तक अडानी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थे, लेकिन अब वे मुकेश अंबानी से भी एक स्थान नीचे फिसल गए हैं.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद फिसले शेयर

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने 24 जनवरी 2023 को एक रिपोर्ट पब्लिश की. इसमें अडानी ग्रुप को लेकर 88 सवाल किए गए और कर्ज को लेकर भी दावे किए गए. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बता दें, अडानी समूह के प्रमुख अदानी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को 25% की गिरावट दर्ज की. समूह की छह अन्य फर्म- अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस भी नुकसान में थीं.

ये हैं टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट

फोर्ब्स की रियल-टाइम अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 10 अमीरों की सूची में बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली पहले स्थान पर हैं. दूसरे पर एलन मस्क, तीसरे पर जेफ बेजोस, चौथे पर लैरी एलिसन, पांचवें स्थान पर वॉरेन बफे, छठे स्थान पर बिल गेट्स, सातवें स्थान पर कार्लोस स्लिम हेलु एंड फैमिली, आठवें स्थान पर लैरी पेज नौवें स्थान पर मुकेश अंबानी और दसवें स्थान पर गौतम अडानी का नाम है.

 

Read more!

RECOMMENDED